{"_id":"69531eca298d1e9308054d98","slug":"news-updates-30-dec-north-east-west-south-india-politics-crime-latest-national-hindi-news-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Updates: पीएम मोदी बजट से पहले आज अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात; पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे अमित शाह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Updates: पीएम मोदी बजट से पहले आज अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात; पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे अमित शाह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Tue, 30 Dec 2025 07:08 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बजट पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रख्यात अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों से आज मुलाकात करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम और आयोग के अन्य सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं। भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और भारत के निर्यात पर अमेरिका के 50 प्रतिशत के भारी शुल्क के बीच यह बजट पेश किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल: अमित शाह कोलकाता पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात को कोलकाता पहुंचे। जहां पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और पार्टी के अन्य नेताओं और समर्थकों ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया। अमित शाह अपने दौरे के दौरान चुनावी रणनीति के तहत अहम बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि जब भी गृह मंत्री आते हैं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं। अमित शाह जब भी आते हैं तो कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ जाता है।
Trending Videos
पश्चिम बंगाल: अमित शाह कोलकाता पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात को कोलकाता पहुंचे। जहां पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और पार्टी के अन्य नेताओं और समर्थकों ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया। अमित शाह अपने दौरे के दौरान चुनावी रणनीति के तहत अहम बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि जब भी गृह मंत्री आते हैं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं। अमित शाह जब भी आते हैं तो कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्नाटक: उधारी न चुकाने पर भाजपा विधायक पर केस
कर्नाटक में भाजपा के विधायक शरणु सलगर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने रिश्तेदार से लोन लिया लेकिन उसे चुकाया नहीं। शिकायतकर्ता का दावा है कि बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद विधायक ने 99 लाख का चैक दिया, जो बाउंस हो गया।
पुलिस ने बताया कि विधायक ने चुनाव संबंधी खर्चों के लिए अपने रिश्तेदार से आर्थिक मदद ली थी और छह महीने के भीतर सारी रकम लौटाने का आश्वासन दिया था। प्राथमिकी में कहा गया कि शिकायतकर्ता ने दो साल तक इंतजार किया लेकिन बार-बार याद दिलाने के बावजूद विधायक ने रकम नहीं लौटाई। इसके बाद 14 सितंबर 2025 को एक बैठक बुलाई गई, जिसमें विधायक ने देनदारी स्वीकार की और 99 लाख रुपये का चेक दिया। शिकायतकर्ता के बैंक में चेक जमा कराया गया तो अगले दिन चेक वापस कर दिया गया और बताया गया कि खाता बंद हो गया है।
मर्चेंट नेवी के सेवानिवृत्त कप्तान का हत्यारा यूएई से लाया जाएगा भारत
भारत सरकार ने हत्या के एक मामले में वांछित फरार आरोपी हुसैन मोहम्मद शत्ताफ उर्फ हुसैन महबूब खोखावाला के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शत्ताफ 2006 में महाराष्ट्र के लोनावला में सेवानिवृत्त मर्चेंट नेवी कप्तान मनमोहन सिंह विर्दी की हत्या के मामले में वांछित है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह हुसैन के प्रत्यर्पण से जुड़ा अनुरोध यूएई में भारतीय दूतावास को भेजा गया है। शत्ताफ के यूएई में जाली दस्तावेजों के सहारे अवैध रूप से रहने की आशंका जताई गई है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि उसका भारतीय पासपोर्ट 2019 में जारी हुआ था, जिसकी वैधता 2021 में समाप्त हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि विधायक ने चुनाव संबंधी खर्चों के लिए अपने रिश्तेदार से आर्थिक मदद ली थी और छह महीने के भीतर सारी रकम लौटाने का आश्वासन दिया था। प्राथमिकी में कहा गया कि शिकायतकर्ता ने दो साल तक इंतजार किया लेकिन बार-बार याद दिलाने के बावजूद विधायक ने रकम नहीं लौटाई। इसके बाद 14 सितंबर 2025 को एक बैठक बुलाई गई, जिसमें विधायक ने देनदारी स्वीकार की और 99 लाख रुपये का चेक दिया। शिकायतकर्ता के बैंक में चेक जमा कराया गया तो अगले दिन चेक वापस कर दिया गया और बताया गया कि खाता बंद हो गया है।
मर्चेंट नेवी के सेवानिवृत्त कप्तान का हत्यारा यूएई से लाया जाएगा भारत
भारत सरकार ने हत्या के एक मामले में वांछित फरार आरोपी हुसैन मोहम्मद शत्ताफ उर्फ हुसैन महबूब खोखावाला के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शत्ताफ 2006 में महाराष्ट्र के लोनावला में सेवानिवृत्त मर्चेंट नेवी कप्तान मनमोहन सिंह विर्दी की हत्या के मामले में वांछित है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह हुसैन के प्रत्यर्पण से जुड़ा अनुरोध यूएई में भारतीय दूतावास को भेजा गया है। शत्ताफ के यूएई में जाली दस्तावेजों के सहारे अवैध रूप से रहने की आशंका जताई गई है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि उसका भारतीय पासपोर्ट 2019 में जारी हुआ था, जिसकी वैधता 2021 में समाप्त हो चुकी है।
2.50 करोड़ की ड्रग्स व नकदी जब्त, विदेशी सहित दो गिरफ्तार
कर्नाटक के बंगलूरू में पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से करीब 2.50 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और नकदी भी जब्त की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
तमिलनाडु: पीएमके की कमान फिर डॉ. रामदास के हाथ, बेटी बनीं कार्यकारी अध्यक्ष
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की जनरल काउंसिल और कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को पार्टी संस्थापक डॉ एस रामदास को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। ज्ञात हो कि यह बैठक पिता एस रामदास और पुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि के बीच चल रहे वर्चस्व की लड़ाई के बीच हुई। बैठक में डॉ रामदास को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन तय करने का पूर्ण अधिकार दिया गया।महत्वपूर्ण बदलाव के तहत, डॉ रामदास की बेटी श्रीगांधी परशुरामन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष और जी के मणि को मानद अध्यक्ष चुना गया है।
कर्नाटक के बंगलूरू में पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से करीब 2.50 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और नकदी भी जब्त की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
तमिलनाडु: पीएमके की कमान फिर डॉ. रामदास के हाथ, बेटी बनीं कार्यकारी अध्यक्ष
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की जनरल काउंसिल और कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को पार्टी संस्थापक डॉ एस रामदास को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। ज्ञात हो कि यह बैठक पिता एस रामदास और पुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि के बीच चल रहे वर्चस्व की लड़ाई के बीच हुई। बैठक में डॉ रामदास को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन तय करने का पूर्ण अधिकार दिया गया।महत्वपूर्ण बदलाव के तहत, डॉ रामदास की बेटी श्रीगांधी परशुरामन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष और जी के मणि को मानद अध्यक्ष चुना गया है।
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में पुलिस आयुक्तों का पुनर्गठन किया
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद, साइबरबाद और रचाकोंडा के मौजूदा तीन पुलिस आयुक्तों का पुनर्गठन किया है। सोमवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
पुनर्गठन के बाद सरकार ने हैदराबाद, साइबरबाद, मलकाजगिरि और फ्यूचर सिटी के चार आयुक्त कार्यालय बनाए। कांग्रेस सरकार द्वारा हैदराबाद के बाहरी इलाके में विकसित किए जाने वाले 'भारत फ्यूचर सिटी' के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए फ्यूचर सिटी कमिश्नरेट का गठन किया गया है। राचकोंडा आयुक्तालय का नाम बदलकर मल्काजगिरि कर दिया गया है। हैदराबाद और उसके आसपास के भौगोलिक क्षेत्रों को अलग-अलग आयुक्तालयों के अधीन लाया गया है।
एआई इम्पैक्ट समिट 15 फरवरी से, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
भारत 15 फरवरी से 20 फरवरी के बीच एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने सोमवार को बताया कि यह आयोजन राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। इस वैश्विक सम्मेलन में 100 से अधिक देशों की भागीदारी होगी।
कृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समिट की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह एक विशेष रात्रिभोज की मेजबानी कर सकते हैं और सीईओ राउंड टेबल को भी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में दुनिया के कई बड़े कारोबारी और तकनीकी दिग्गज शामिल होंगे। इनमें बिल गेट्स, फेडएक्स के सीईओ राज सुब्रमण्यम और डीपमाइंड के सीईओ डेनिस हासाबिस जैसे नाम शामिल हैं। कृष्णन के अनुसार, अब तक 136 देशों से 15,500 से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें 76 देश ग्लोबल साउथ से हैं।
कृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समिट की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह एक विशेष रात्रिभोज की मेजबानी कर सकते हैं और सीईओ राउंड टेबल को भी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में दुनिया के कई बड़े कारोबारी और तकनीकी दिग्गज शामिल होंगे। इनमें बिल गेट्स, फेडएक्स के सीईओ राज सुब्रमण्यम और डीपमाइंड के सीईओ डेनिस हासाबिस जैसे नाम शामिल हैं। कृष्णन के अनुसार, अब तक 136 देशों से 15,500 से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं, जिनमें 76 देश ग्लोबल साउथ से हैं।