सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 3rd January Politics Crime News North East West South India Latest National Hindi News

Updates: अमित शाह आज से तीन दिवसीय अंडमान दौरे पर; कॉरपोरेट मंत्रालय ने श्री सीमेंट के खिलाफ दिए जांच के आदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 03 Jan 2026 07:39 AM IST
विज्ञापन
News Updates 3rd January Politics Crime News North East West South India Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 जनवरी से चार जनवरी तक अंडमान और निकोबार के दौरे पर हैं। इसके लिए शुक्रवार को जब वे वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। तब उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी, पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा स्थानीय प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Trending Videos


कॉरपोरेट मंत्रालय ने श्री सीमेंट के खिलाफ दिए जांच के आदेश
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने सीमेंट विनिर्माता कंपनी श्री सीमेंट के खिलाफ जांच के आदेश देने के साथ उससे कुछ सूचनाएं मांगी हैं। बांगुर परिवार प्रवर्तित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, उसे एक जनवरी, 2026 को मंत्रालय के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय, अहमदाबाद से इस संबंध में एक पत्र मिला है। हालांकि, कंपनी ने जांच की प्रकृति या कारणों का खुलासा नहीं किया है। साथ ही कहा, मांगी गई जानकारी उचित समय पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


नियामकीय सूचना के मुताबिक, पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय ने कंपनी अधिनियम-2013 की धारा 210(1)(सी) के तहत जांच के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में कंपनी से कुछ विवरण मांगे गए हैं। यह धारा केंद्र सरकार को जनहित में किसी कंपनी के मामलों की जांच कराने का अधिकार देती है। इस कानून के तहत, केंद्र इस उद्देश्य के लिए एक या एक से अधिक निरीक्षकों की नियुक्ति कर सकती है, जो कंपनी के कामकाज की जांच कर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपते हैं। सीमेेंट कंपनी ने कहा, इस घटनाक्रम का उसके वित्तीय प्रदर्शन, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सावित्रीबाई फुले को उनकी जयंती पर याद किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सावित्रीबाई फुले को एक अग्रणी समाज सुधारक बताते हुए उन्हें याद किया, जिन्होंने समाज के बदलाव के लिए शिक्षा और सेवा को जीवन समर्पित किया।

पीएम मोदी ने कहा, सावित्रीबाई फुले का जीवन सेवा और शिक्षा के माध्यम से समाज के परिवर्तन के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि फुले समानता, न्याय और करुणा के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध थीं।  प्रधानमंत्री ने बताया कि फुले का मानना था कि शिक्षा समाज में बदलाव का सबसे शक्तिशाली साधन है और उन्होंने अपने जीवन को ज्ञान और सीख के माध्यम से लोगों के जीवन को बदलने में समर्पित किया। पीएम मोदी ने कहा कि फुले का काम गरीबों और वंचितों की सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण है और उनका दृष्टिकोण आज भी समाज को सशक्त और समावेशी बनाने के प्रयासों का मार्गदर्शन करता है।

एआई से बनाए वीडियो पर जावेद अख्तर बोले कराएंगे एफआईआर
मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अपने अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाए गए वीडियो से खासे खफा हैं। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि वह इस वीडियो को बनाने वाले शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। दरअसल, एआई से अख्तर के बनाए इस वीडियो में उन्हें यह दावा करते हुए दिखाया गया है कि आखिरकार वह अल्लाह की पनाह में पहुंच गए हैं।  उन्होंने आगे कहा, एक फर्जी वीडियो चलाया जा रहा है, जिसमे मेरी कंप्यूटर से बनाई तस्वीर में मुझे स्कल टोपी पहने और यह दावा करते हुए दिखाया जा रहा है कि आखिरकार मैं अल्लाह की पनाह में पहुंच गया हूं। यह पूरी तरह से निरर्थक बात है।

तेलंगाना विधानसभा में CPI विधायक के पीएम मोदी पर बयान पर BJP नाराज
तेलंगाना विधानसभा में CPI विधायक कुनमनेनी सांबासिवा राव ने VB-G RAM G एक्ट पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला किया। उन्होंने MGNREGA को बदलने और महात्मा गांधी का नाम हटाने की निंदा की। ऐसे में भाजपा विधायक नाराज हो गए और स्पीकर गड्डम प्रसाद कुमार ने कहा कि आपत्तिजनक बयान रिकॉर्ड से हटाया जाएगा। विधानसभा ने केंद्र को कड़ी निंदा करते हुए पुराना कानून जारी रखने की मांग की। केंद्रीय राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने इसे अनुचित भाषा करार दिया और माफी की मांग की।

बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम और राष्ट्रपति के फर्जी AI वीडियो फैलाने वाला गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रमोद कुमार राज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के AI जनित फर्जी वीडियो और ऑडियो बनाने और सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि इसका उद्देश्य जनता को गुमराह करना, संवैधानिक पदों की गरिमा को नुकसान पहुंचाना और सामाजिक अस्थिरता पैदा करना था। आरोपी के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच जारी है।

पहली में दाखिले की उम्र की अनदेखी कर रहे छह राज्य
केंद्र सरकार के पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की आयु छह साल निर्धारित करने वाले नियम का पालन केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ ने नहीं किया है।
यह राज्य अब भी पहली कक्षा में दाखिले के लिए अलग-अलग आयु मानदंड का पालन करते हैं। केंद्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा के अधिकार कानून के तहत पहली कक्षा में दाखिले को आयु सीमा छह साल निर्धारित की थी। इससे पहले, यह सीमा पांच वर्ष थी। इसका मकसद पहली कक्षा में एक समान आयु वर्ग से छात्रों को दाखिला दिलाना था।

250 करोड़ की ठगी में 33 करोड़ की संपत्तियां फ्रीज
इंफाल। मणिपुर में निवेश घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 33.66 करोड़ रुपये की संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई बिरला एम्पोरियम प्रा. लि., इरा फाइनेंस प्रा. लि. और उनके निदेशक युमनाम इराबंता सिंह के खिलाफ की गई है। ईडी के मुताबिक, इस मामले में करीब 5,000 निवेशकों से धोखाधड़ी की गई। मामले में अब तक कुल 61.68 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। आरोप है कि वर्ष 2019 से 2021 के बीच युमनाम इराबंता ने अपनी कंपनियों के जरिये फर्जी निवेश योजना चलाई। इसमें लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 250 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई। एजेंसी

मनी लॉन्ड्रिंग: आईएएस अफसर गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी और गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के पूर्व कलेक्टर राजेंद्र कुमार पटेल को घूसखोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि 10 करोड़ रुपये के भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) के मामले में भूमिका को लेकर उनकी गिरफ्तारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रिश्वत की दरें तय कर रखी थीं। ईडी ने एक सप्ताह पहले ही पटेल के कार्यालय में तैनात उप मामलतदार (राजस्व अधिकारी) चंद्रसिंह मोरी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। मोरी के घर पर छापे में करीब 67.50 लाख रुपये नकदी बरामद की गई थी।

इसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी पटेल को सुरेंद्रनगर के कलेक्टर पद से हटा दिया गया था।
मोरी के पास सीएलयू से जुड़े आवेदनों के निपटारे की जिम्मेदारी थी। आरोप है कि मोरी ने आवेदनों को जल्द मंजूरी देने के लिए रिश्वत ली। मोरी ने पूछताछ में बताया था कि रिश्वत की आधी रकम पटेल के पास जाती थी।

पीएम मोदी का संभावित बंगाल दौरा
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को बंगाल दौरे पर आ सकते हैं। पीएम मालदा में रैली कर बंगाल में चुनावी बिगुल फूकेंगे। इस दौरान वे प्रदेश को कई सौगात भी देंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री हावड़ा में भी बड़ी रैली कर सकते हैं। इसी दौरे में पीएम हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके अलावा पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिहाज से बेहद अहम परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया जा सकता है, क्योंकि असम और बंगाल में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा 18 जनवरी को हावड़ा में भी एक बड़ी रैली की तैयारी कर रही है। 

हैदराबाद में ज्वैलरी शॉप पर लूट की कोशिश नाकाम
हैदराबाद के रम्पल्ली एक्स रोड्स पर शुक्रवार दोपहर ज्वैलरी शॉप में दो लुटेरों ने तलवार और बंदूक लेकर लूट की कोशिश की। दुकान के मालिकों ने साहस दिखाते हुए उनका मुकाबला किया, जिससे लुटेरे बिना कोई गहना चुराए भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

इंफाल में 27 बम बरामद, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय
मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 देसी बम बरामद कर उन्हें सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह अभियान इलाके में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान चलाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विशेष अभियान के दौरान थौबल डैम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोंगलाम गांव के पास ये बम बरामद किए गए। बमों की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी बमों को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया।

जिससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान को टाल लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए सभी बम देसी किस्म के थे। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन विस्फोटकों को किस मकसद से वहां रखा गया था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

 

बंगलूरू आतंकी साजिश मनोचिकित्सक समेत 3 के खिलाफ आरोपपत्र दायर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बंगलूरू में 2023 के एक मामले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसमें एक मनोचिकित्सक भी शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, बंगलूरू की एक कोर्ट में दाखिल दूसरे सहायक आरोपपत्र में एनआईए ने अनीस फातिमा, चान पासा ए. और नागराज एस को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), अवैध गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और कर्नाटक जेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नामित किया है। मामले में जांच कर रही स्थानीय पुलिस से लेकर यह मामला अक्टूबर 2023 में एनआईए को सौंपा गया था।

 एनआईए ने फरार जुनैद अहमद समेत नौ आरोपियों के खिलाफ इससे पूर्व आरोपपत्र दाखिल किए गए थे। मामला मूल रूप से बंगलूरू सिटी पुलिस ने जुलाई 2023 में दर्ज किया था। यह उन आदतन अपराधियों से हथियार, गोला-बारूद और डिजिटल उपकरण बरामद होने से जुड़ा था जिन्होंने बेंगलुरु में आतंक फैलाने की साजिश रची थी तथा उनका इरादा भारत की संप्रभुता एवं सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना था।

बुलेट ट्रेन परियोजना में बड़ी उपलब्धि...महाराष्ट्र के पालघर में सुरंग का काम पूरा
भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना ने शुक्रवार को एक और मील का पत्थर पार कर लिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के रेल भवन से वर्चुअली महाराष्ट्र के पालघर जिले में 1.5 किलोमीटर लंबी पहाड़ी सुरंग (टनल-5) के अंतिम ब्रेकथ्रू (आर-पार खुदाई) को देखा। विशाल पहाड़ियों को काटकर बनाई गई यह सुरंग विरार और बोइसर स्टेशनों के बीच स्थित है। महाराष्ट्र में यह दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले ठाणे और बीकेसी के बीच 5 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम सितंबर 2025 में पूरा किया गया था। रेल मंत्री ने इसे परियोजना के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई। 508 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

इससे मुंबई और अहमदाबाद के बीच का सफर घटकर महज 1 घंटा 58 मिनट रह जाएगा। इस परियोजना में कुल 27.4 किमी लंबी सुरंगें शामिल हैं, जिनमें से 21 किमी जमीन के नीचे और बाकी सतह पर हैं। अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की कि इस परियोजना का पहला चरण अगस्त 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह ट्रैक जापान की अगली पीढ़ी की ई-10 शिंकानसेन ट्रेनों के लिए भी सक्षम है, जो 360 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed