{"_id":"6908096f7915f9c5d00a0384","slug":"news-updates-3rd-nov-north-east-west-south-india-elections-2025-politics-crime-national-news-in-hindi-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"News Updates: मलयाला रत्न सम्मान से नवाज जाएंगे बंगाल गवर्नर; जर्मन संगीतकार से छेड़छाड़ की जांच शुरू","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
News Updates: मलयाला रत्न सम्मान से नवाज जाएंगे बंगाल गवर्नर; जर्मन संगीतकार से छेड़छाड़ की जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला।
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 03 Nov 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को प्रतिष्ठित मलयाला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मलयालम साहित्य में योगदान देने के लिए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सीवी आनंद बोस को उनकी किताब मिथ एंड साइंस के लिए यह सम्मान मिला। यह किताब बुक ऑफ द ईयर भी चुना गया है। सीवी आनंद बोस ने इस सम्मान को केरल के लोगों को समर्पित किया। केरल को कोच्चि में चल रहे अंतररराष्ट्रीय बुक फेस्टिवल के दौरान इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
जर्मन संगीतकार से छेड़छाड़ की जांच शुरू
केरल के मशहूर पर्यटन स्थल वर्कला में एक जर्मन संगीतकार का कथित तौर पर पीछा करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 1 नवंबर की शाम को हुई, जब जर्मन म्यूजिशियन लीना मायर वर्कला में थीं। FIR के मुताबिक, उस दिन शाम करीब 6.45 बजे वर्कला हेलीपैड इलाके के पास कुछ अज्ञात लोगों के एक ग्रुप ने मायर का पीछा किया और उन्हें परेशान किया। बाद में जर्मन संगीतकार ने तिरुवनंतपुरम में जर्मन अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया। जिसके बाद घटना की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात साल बाद तृणमूल में शोभन चटर्जी की वापसी
कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी सोमवार को सात साल बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में लौट आए। उन्होंने अपनी साथी बैशाखी बंदोपाध्याय के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में शामिल रहे चटर्जी की वापसी ऐसे समय हुई है जब हाल ही में उन्हें न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनकी घरवापसी ने 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में पुराने चेहरों के फिर से सक्रिय होने की अटकलों को तेज कर दिया है।
पार्टी में शामिल होने के बाद चटर्जी ने कहा कि यह मेरी जड़ों की ओर वापसी है। दीदी परिवार की तरह हैं और मैं फिर से उनके नेतृत्व में काम करूंगा। वर्ष 2018 में उन्होंने निजी कारणों से टीएमसी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले ही उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी। भाजपा नेतृत्व पर अपमान और विश्वासघात का आरोप लगाने वाले चटर्जी की टीएमसी में वापसी को राज्य की राजनीति में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है।
कर्नाटक में 40 वर्षीय तलाकशुदा महिला की नृशंस हत्या
कर्नाटक की राजधानी में हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार को बंगलूरू में केजी हल्लि थाना क्षेत्र के पिल्लन्ना गार्डन के पास 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। महिला के पुरुष मित्र ने चाकू से गोदकर हत्या की है। पुलिस के अनुसार, मृतका तलाकशुदा थी और आरोपी, 43 वर्षीय विवाहित व्यक्ति, के साथ उसका गुप्त संबंध था। कुछ समय से दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था, क्योंकि महिला उस पर विवाह के लिए दबाव डाल रही थी, जबकि आरोपी इसके खिलाफ था। शुक्रवार को महिला जब काम से लौट रही थी, तब आरोपी ने बातचीत के बहाने उसे बुलाया और मौके पर कई बार चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खंद्रे ने हाथियों की मौत की जांच के आदेश दिए
कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंद्रे ने बेलगावी जिले में बिजली का करंट लगने से मरे दो हाथियों की मौत की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना रविवार को बेलगावी जिले के खानापुर के पास सुलैगाली गांव में हुई। मंत्री ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए एक बयान में कहा कि आरोप हैं कि वन अधिकारियों ने पिछले कुछ दिनों से इलाके में हाथियों के होने के बावजूद जरूरी सावधानियां नहीं बरतीं। मंत्री ने मुख्य वन्यजीव वार्डन को इस मामले की पूरी जांच करने और पांच दिनों के अंदर एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है, साथ ही अगर कोई कमी पाई जाती है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सुझाव भी देने को कहा है।
संदिग्ध फूड पॉइजनिंग से 12 स्कूली छात्र अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक के बेलगावी जिले के एक आवासीय स्कूल के 12 छात्र संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार पड़ गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, चिक्कोडी तालुका के हिरेकोडी गांव में मोरारजी देसाई आवासीय स्कूल के छात्रों ने रविवार को रात के खाने के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की और उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिन पहले ही एक स्थानीय जज ने उस स्कूल का दौरा किया था और साफ-सफाई और मैनेजमेंट के मुद्दों पर वार्डन और स्टाफ को फटकार लगाई थी। वहीं पर यह घटना घटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अमर पटनायक
बीजद के वरिष्ठ नेता अमर पटनायक ने सोमवार को बीजद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बीजद की आईटी सेल के प्रमुख रहे अमर पटनायक ने नौपाड़ा उपचुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। भाजपा में शामिल होने के बाद अमर पटनायक ने कहा कि 'देश की सेवा करने के लिए वे भाजपा में शामिल हुए हैं और देश सेवा के लिए भाजपा सही पार्टी है।'
तमिलनाडु के गांव में झील में शव फिर से ऊपर आया, निवासियों का विरोध प्रदर्शन
तमिलनाडु के रानीपेट जिले के रेंडाडी गांव में नदी के किनारे दफनाया गया एक शव 1 नवंबर को पास की एक झील में फिर से ऊपर आ गया। इस शव को सिर्फ दो दिन पहले ही दफनाया गया था। इस घटना के बाद गांव वालों ने शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया और दफनाने की एक सही जगह देने की मांग की। गांव वालों के मुताबिक, गांव में सही दफनाने की जगह न होने के कारण, उन्हें शवों को अपने गांव में नदी के किनारे दफनाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा, 'यह बहुत छोटा गांव है, जिसमें 400 परिवार भी नहीं हैं। यहां ज़्यादातर लोग अरुंधथियार समुदाय के हैं। इस बार इलाके में भारी बारिश के कारण यह समस्या हुई।' उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्थायी दफनाने की जगह के लिए उपयुक्त ज़मीन ढूंढने का निर्देश दिया है।