{"_id":"5bd2a928bdec22696b238f55","slug":"nitish-kumar-to-meet-amit-shah-in-delhi-today-to-discuss-seat-sharing-for-elections-2019","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीट बंटवारे पर सस्पेंस, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से आज मिलेंगे नीतीश कुमार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सीट बंटवारे पर सस्पेंस, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से आज मिलेंगे नीतीश कुमार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 26 Oct 2018 11:12 AM IST
विज्ञापन

Nitish kumar-Amit shah
- फोटो : ANI
विज्ञापन
अगले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू के बीच बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही गहमागहमी अब जल्द ही खत्म हो सकती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम दिल्ली पहुंचे हैं और आज वो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में एनडीए के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी।

Trending Videos
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में 'सम्मानजनक' सीटें देने की लगातार मांग कर रहे हैं और इसके लिए वो अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा पर दबाव भी बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जदयू सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने हाल ही में कहा था कि एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर फैसला हो चुका है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू ने बिहार की सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था, जिसमें वो मात्र दो सीटें ही जीत पाई थी और अन्य सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त भी गई थी। वहीं, भाजपा ने इन चुनावों में 22 और उसके गठबंधन सहयोगियों में लोजपा ने 6 व रालोसपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
हालांकि, उससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में जदयू और भाजपा एकसाथ चुनाव लड़े थे। जदयू 25 और भाजपा 15 सीटों पर मैदान में उतरी थी। तब नीतीश कुमार का बिहार में जलवा था। उस समय जदयू ने कुल 20 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 12 सीटें मिली थी।