Aadhar App: अब आधार सत्यापन होगा UPI भुगतान जितना आसान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया नया एप
अब आधार सत्यापन यूपीआई भुगतान से भी ज्यादा आसान होने वाला है। इसके लिए आज आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नया एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए अब आपको अपना आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि अभी यह एप बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा।

विस्तार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को आधार कार्ड के सत्यापन को और आसान करने के लिए नया आधार एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से अबआधार सत्यापन को आसान और सुरक्षित बनाएगा। इस एप के जरिए अब आपको अपना आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने इस एप को लेकर कहा कि अब आधार सत्यापन UPI भुगतान की तरह सरल हो गया है। साथ ही इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। बता दें कि यह एप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेठफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से उपयोगकर्ता अब अपनी गोपनीयता की पूरी सुरक्षा करते हुए, केवल एक क्यूआर कोड स्कैन करके या अनुरोध करने वाले एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा से लोगों को आधार की फोटोकॉपी या कार्ड साथ रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और सुरक्षित है, जिससे व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।
ये भी पढ़ें:- Karnataka: 'भाजपा-जेडीएस गठबंधन में कोई दरार नहीं', मतभेद की अटकलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी
यूपीआई के तरह आसान होगा आधार सत्यापन
बात अगर इस नए आधार एप की करें तो इसमें नया एप क्यूआर कोड स्कैन करके और फेस आईडी से आपकी पहचान तुरंत सत्यापित कर सकता है। जैसे यूपीआई से पेमेंट करते वक्त क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, ठीक वैसे ही आधार सत्यापन के लिए भी क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा। इस एप से लोगों को अब होटल, हवाई अड्डे, ट्रेन टिकट चेकिंग जैसी जगहों पर आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है और आपकी जानकारी केवल आपकी सहमति से ही साझा की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- India-Bangladesh: बांग्लादेश ने पीएम मोदी से उठाया हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा, बैंकॉक में हुई थी मुलाकात
एप में लोगों की प्राइवेसी पर भी पूरा ध्यान
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस एप से लोगों को अपनी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। साथ ही उन्होंने एप के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि इस एप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और अब आपको आधार की फोटोकॉपी या कार्ड ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।