सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Now Aadhaar verification will be as easy as UPI payment, Union Minister Ashwini Vaishnav News In Hindi

Aadhar App: अब आधार सत्यापन होगा UPI भुगतान जितना आसान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया नया एप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 08 Apr 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
सार

अब आधार सत्यापन यूपीआई भुगतान से भी ज्यादा आसान होने वाला है। इसके लिए आज आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नया एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए अब आपको अपना आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि अभी यह एप  बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा।

Now Aadhaar verification will be as easy as UPI payment, Union Minister Ashwini Vaishnav News In Hindi
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव - फोटो : एक्स@ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को आधार कार्ड के सत्यापन को और आसान करने के लिए नया आधार एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से अबआधार सत्यापन को आसान और सुरक्षित बनाएगा। इस एप के जरिए अब आपको अपना आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने इस एप को लेकर कहा कि अब आधार सत्यापन UPI भुगतान की तरह सरल हो गया है। साथ ही इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। बता दें कि यह एप फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा।

loader
Trending Videos


केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेठफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस एप के माध्यम से उपयोगकर्ता अब अपनी गोपनीयता की पूरी सुरक्षा करते हुए, केवल एक क्यूआर कोड स्कैन करके या अनुरोध करने वाले एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा से लोगों को आधार की फोटोकॉपी या कार्ड साथ रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और सुरक्षित है, जिससे व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Karnataka: 'भाजपा-जेडीएस गठबंधन में कोई दरार नहीं', मतभेद की अटकलों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी

यूपीआई के तरह आसान होगा आधार सत्यापन
बात अगर इस नए आधार एप की करें तो इसमें नया एप क्यूआर कोड स्कैन करके और फेस आईडी से आपकी पहचान तुरंत सत्यापित कर सकता है। जैसे यूपीआई से पेमेंट करते वक्त क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, ठीक वैसे ही आधार सत्यापन के लिए भी क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा। इस एप से लोगों को अब होटल, हवाई अड्डे, ट्रेन टिकट चेकिंग जैसी जगहों पर आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है और आपकी जानकारी केवल आपकी सहमति से ही साझा की जाएगी।


ये भी पढ़ें:- India-Bangladesh: बांग्लादेश ने पीएम मोदी से उठाया हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा, बैंकॉक में हुई थी मुलाकात

एप में लोगों की प्राइवेसी पर भी पूरा ध्यान

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इस एप से लोगों को अपनी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। साथ ही उन्होंने एप के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि इस एप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और अब आपको आधार की फोटोकॉपी या कार्ड ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed