{"_id":"60f74dd048f17a65755ccb74","slug":"now-update-aadhaar-mobile-number-through-postman-at-home","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनुमति: अब घर पर डाकिए के जरिये आधार का मोबाइल नंबर करें अपडेट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अनुमति: अब घर पर डाकिए के जरिये आधार का मोबाइल नंबर करें अपडेट
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 21 Jul 2021 03:57 AM IST
विज्ञापन
सार
- आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करने की यह सेवा 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, 1.46 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगी।

aadhaar
विज्ञापन
विस्तार
अब कोई भी व्यक्ति डाकिये की मदद से घर पर ही अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक करार के तहत डाकियों को आधार कार्डधारकों के मोबाइल नंबर अपडेट करने की अनुमति देंगे।

Trending Videos
यह सेवा 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, 1.46 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगी। 31 मार्च, 2021 तक 128.99 करोड़ आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पिछले सप्ताह को डाक विभाग ने डीएमटी (डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर) सेवा शुरू की है। अगर आपका किसी बैंक या डाकघर में खाता नहीं है और आपको नकद राशि किसी बैंक में भेजनी है तो चिंता छोड़ दीजिए। कोई भी व्यक्ति डाकिए के जरिए घर बैठे और डाकघर के काउंटर से किसी भी बैंक खाते में नकद जमा करा सकेगा।
डाक विभाग की नई व्यवस्था के अनुसार एक फार्म भरकर अपना व संबंधित खाताधारक का मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। जिसके बाद राशि डाकघर द्वारा संबंधित बैंक खाता में ट्रांसफर कर दी जाएगी। कुछ ही मिनट में बैंक खाते से संबंधित व्यक्ति रुपये की निकासी कर सकते हैं। अभी तक सिर्फ निकासी की सुविधा ही थी। डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर सेवा का लाभ लेने के लिए न्यूनतम 10 रुपये या जमा की गई धनराशि का एक फीसदी जो भी अधिक हो, उसे चुकाना होगा।
जानिए कैसे काम करता है डीएमटी
व्यवस्था के तहत पैसा ट्रांसफर होने का मैसेज भी आएगा। इसके लिए पैसा भेजने वाले का बैंक अकाउंट होना जरूरी नहीं है, सिर्फ मोबाइल नंबर आवश्यक है। यह व्यवस्था इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए दी जा रही है।
ग्राहक को पैसा भेजने वाले के खाते का नंबर, आईएफएससी कोड व अपना मोबाइल नंबर बताकर कैश देना होगा। डाकिया अपने मोबाइल से तुरंत बताए गए खाते में रुपये ट्रांसफर करेगा तो ग्राहक के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसे डाकिया से शेयर करना होगा। ओटीपी डालते ही खाते में बैलेंस क्रेडिट हो जाएगा।