सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Now Vande Bharat will have a stoppage at this Shaktipeeth of MP, passengers traveling from Delhi-Agra

Railways: अब MP के इस शक्तिपीठ पर होगा वंदे भारत का स्टॉपेज, दिल्ली-आगरा से जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 12 May 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार

लंबे समय से धार्मिक स्थल पीतबारा माई शक्तिपीठ पर यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत वंदे भारत एक्सप्रेस के हॉल्ट की मांग की जा रही थी। अब हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को मध्यप्रदेश में नया हॉल्ट मिलने जा रहा है।

Now Vande Bharat will have a stoppage at this Shaktipeeth of MP, passengers traveling from Delhi-Agra
सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को मध्यप्रदेश में नया हॉल्ट मिलने जा रहा है। अब निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दतिया रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, जिससे दतिया के पीतांबरा माता शक्तिपीठ के दर्शन के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।
loader
Trending Videos


दरअसल, लंबे समय से धार्मिक स्थल पीतबारा माई शक्तिपीठ पर यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत वंदे भारत एक्सप्रेस के हॉल्ट की मांग की जा रही थी। प्रतिदिन न सिर्फ प्रदेश से बल्कि देश के कोने कोने से श्रद्धालु पीताम्बरा माता के दर्शन के लिए दतिया पहुंचते हैं। नवरात्र में शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाती है। मान्यताओं के हिसाब से शनिवार को यहां आने वालों श्रद्धालुओं की संख्या लाखों की होती है। ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव चम्बल अंचल के लिए तीर्थ और पर्यटन के लिहाज से एक बड़ी सौगात है।
विज्ञापन
विज्ञापन


झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार खजुराहो-निजामुद्दीन के बीच सफर करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22469/22470 का दतिया हॉल्ट आगामी 13 मई से लागू होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लिया है।

वंदे भारत के दतिया ठहराव के साथ ही रेलवे ने नई समय सारणी भी जारी कर दी है। ट्रेन के दतिया हॉल्ट की वजह से ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन का समय भी बदलने जा रहा है। खजुराहो से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 22469 का दतिया रुकने का समय शाम 6:42-6:44 का होगा। जिसकी वजह अब यह ट्रेन ग्वालियर शाम 7:28 बजे पहुंचेगी और शाम 7:33 बजे निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी।

वहीं, दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 22470 निजामुद्दीन से चलकर सुबह 09:59 बजे दतिया पहुंचेगी। 2 मिनट हॉल्ट के बाद 10:01 बजे आगे के लिए रवाना होगी। मंगलवार से झांसी नए समय पर सुबह 10:30 पर पहुंचेगी और 10:35 बजे खजुराहो रवाना होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed