ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 75वें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को जहां देश भर से उन्हें शुभकामनाएं दी गईं, वहीं उनके एक प्रशंसक ने बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष पटनायक की 72 किलोग्राम वजनी चॉकलेट की मूर्ति बनाई।
ओडिशा: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 75वें जन्मदिन पर एक प्रशंसक ने चॉकलेट से 72 किलो की मूर्ति बनाई
खुर्दा जिले के बेगुनिया निवासी 32 वर्षीय बेकर राकेश कुमार साहू ने 72 किलोग्राम चॉकलेट से पटनायक की मूर्ति बनाई, जिसका अनावरण राज्य के खेल मंत्री टीके बेहरा ने भुवनेश्वर के कलिंग हॉकी स्टेडियम में किया। चॉकलेट से बनाई पटनायक की मूर्ति एक निश्चित अवधि के लिए स्टेडियम में प्रदर्शित की जाएगी।
बीजद के एक नेता ने कहा कि 'पटनायक ने अपने समर्थकों और प्रशंसकों से इस दिन को समाज के लोगों की सेवा में बिताने के लिए कहा। बीजद की समाज सेवा शाखा ने इस मौके पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया, जहां 5,000 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।'
हलांकि खुर्दा जिले के बेगुनिया निवासी 32 वर्षीय बेकर राकेश कुमार साहू ने 72 किलोग्राम चॉकलेट से पटनायक की मूर्ति बनाई, जिसका अनावरण राज्य के खेल मंत्री टीके बेहरा ने भुवनेश्वर के कलिंग हॉकी स्टेडियम में किया। चॉकलेट से बनाई पटनायक की मूर्ति एक निश्चित अवधि के लिए स्टेडियम में प्रदर्शित की जाएगी।
बेहरा ने कहा कि खेल विभाग ने प्रदर्शनी अवधि पूरी होने के बाद आसपास के इलाकों के वंचित बच्चों में चॉकलेट बांटने का फैसला किया है। साहू ने कहा कि उन्होंने अपने बेकरी संस्थान के छह छात्रों की मदद से 15 दिन में मूर्ति को पूरा किया।
खेल प्रेमी बेकर साहू ने कहा कि 'पिछले कई वर्षों में भारतीय हॉकी के लिए नवीन पटनायक की ओर से किए जा रहे निरंतर समर्थन को देखते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए उसके मन में उनकी मूर्ति बनाने का विचार आया। साहू ने कहा कि सीएम पटनायक के समर्थन की वजह से ही इस साल टोक्यो ओलंपिक में हॉकी की पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जन्मदिन की बधाई दी और लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लोगों की सेवा में एक लंबा और स्वस्थ जीवन मिले।' बहरहाल, पटनायक ने कोविड-19 स्थिति को देखते हुए अपना 75वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ओडिशा के लोगों के प्यार, शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
पटनायक ने कहा, ‘कोविड के कारण लोगों को कठिन समय का सामना करते हुए ढाई साल हो गए हैं। इसलिए, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात होगी कि शुभचिंतक मेरे निवास पर जाने के बजाय कोविड-19 के कारण मरने वालों के परिवारों की मदद करने और रक्तदान करने जैसे महान कार्य करते हैं।’ पिछले साल भी, पटनायक ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मनाया था और अपने समर्थकों और बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करने और प्लाज्मा दान करने के लिए कहा था।