सब्सक्राइब करें

ओडिशा: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 75वें जन्मदिन पर एक प्रशंसक ने चॉकलेट से 72 किलो की मूर्ति बनाई

पीटीआई, भुवनेश्वर Published by: देव कश्यप Updated Sun, 17 Oct 2021 01:11 AM IST
सार

खुर्दा जिले के बेगुनिया निवासी 32 वर्षीय बेकर राकेश कुमार साहू ने 72 किलोग्राम चॉकलेट से पटनायक की मूर्ति बनाई, जिसका अनावरण राज्य के खेल मंत्री टीके बेहरा ने भुवनेश्वर के कलिंग हॉकी स्टेडियम में किया। चॉकलेट से बनाई पटनायक की मूर्ति एक निश्चित अवधि के लिए स्टेडियम में प्रदर्शित की जाएगी।

विज्ञापन
Odisha baker makes chocolate statue of CM Naveen Patnaik on 75th birthday
चॉकलेट से बनी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रतिमा। - फोटो : Twitter : @sports_odisha

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के 75वें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को जहां देश भर से उन्हें शुभकामनाएं दी गईं, वहीं उनके एक प्रशंसक ने बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष पटनायक की 72 किलोग्राम वजनी चॉकलेट की मूर्ति बनाई।



पटनायक ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह इस साल कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं होंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत प्रमुख हस्तियों ने शनिवार को नवीन पटनायक को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘नवीन पटनायक जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह लोगों की सेवा के लिए दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें।’

Trending Videos
Odisha baker makes chocolate statue of CM Naveen Patnaik on 75th birthday
चॉकलेट से बनी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रतिमा के साथ बेकर राकेश कुमार साहू की टीम - फोटो : Twitter@sports_odisha

बीजद के एक नेता ने कहा कि 'पटनायक ने अपने समर्थकों और प्रशंसकों से इस दिन को समाज के लोगों की सेवा में बिताने के लिए कहा। बीजद की समाज सेवा शाखा ने इस मौके पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया, जहां 5,000 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।'
 

हलांकि खुर्दा जिले के बेगुनिया निवासी 32 वर्षीय बेकर राकेश कुमार साहू ने 72 किलोग्राम चॉकलेट से पटनायक की मूर्ति बनाई, जिसका अनावरण राज्य के खेल मंत्री टीके बेहरा ने भुवनेश्वर के कलिंग हॉकी स्टेडियम में किया। चॉकलेट से बनाई पटनायक की मूर्ति एक निश्चित अवधि के लिए स्टेडियम में प्रदर्शित की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Odisha baker makes chocolate statue of CM Naveen Patnaik on 75th birthday
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की चॉकलेट से बनी प्रतिमा। - फोटो : Twitter : @sports_odisha

बेहरा ने कहा कि खेल विभाग ने प्रदर्शनी अवधि पूरी होने के बाद आसपास के इलाकों के वंचित बच्चों में चॉकलेट बांटने का फैसला किया है। साहू ने कहा कि उन्होंने अपने बेकरी संस्थान के छह छात्रों की मदद से 15 दिन में मूर्ति को पूरा किया।

खेल प्रेमी बेकर साहू ने कहा कि 'पिछले कई वर्षों में भारतीय हॉकी के लिए नवीन पटनायक की ओर से किए जा रहे निरंतर समर्थन को देखते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए उसके मन में उनकी मूर्ति बनाने का विचार आया। साहू ने कहा कि सीएम पटनायक के समर्थन की वजह से ही इस साल टोक्यो ओलंपिक में हॉकी की पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Odisha baker makes chocolate statue of CM Naveen Patnaik on 75th birthday
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की चॉकलेट से बनी प्रतिमा। - फोटो : Twitter : @sports_odisha
उन्होंने कहा कि मूर्ति बनाने में उन्हें अपनी कार्यशाला में तापमान और नमी के स्तर में बदलाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ओडिशा सरकार भारत की राष्ट्रीय हॉकी टीमों की प्रायोजक है। बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक 2000 से ही पूर्वी राज्य ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं और वह लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले मुख्यमंत्रियों में से एक हैं।
विज्ञापन
Odisha baker makes chocolate statue of CM Naveen Patnaik on 75th birthday
पीएम मोदी - फोटो : Twitter@bjp4india

पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जन्मदिन की बधाई दी और लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लोगों की सेवा में एक लंबा और स्वस्थ जीवन मिले।' बहरहाल, पटनायक ने कोविड-19 स्थिति को देखते हुए अपना 75वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ओडिशा के लोगों के प्यार, शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। 

पटनायक ने कहा, ‘कोविड के कारण लोगों को कठिन समय का सामना करते हुए ढाई साल हो गए हैं। इसलिए, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात होगी कि शुभचिंतक मेरे निवास पर जाने के बजाय कोविड-19 के कारण मरने वालों के परिवारों की मदद करने और रक्तदान करने जैसे महान कार्य करते हैं।’ पिछले साल भी, पटनायक ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मनाया था और अपने समर्थकों और बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करने और प्लाज्मा दान करने के लिए कहा था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed