सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Odisha Congress leader sharply attacks Rahul and Kharge leadership, writes to Sonia Gandhi, raises questions

Odisha : पूर्व विधायक ने पत्र लिखकर की राहुल-खरगे की सोनिया गांधी से शिकायत, प्रियंका को लेकर कर डाली ये मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 12 Dec 2025 03:39 PM IST
सार

Mohammed Moquim: ओडिशा के पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी की अनुपलब्धता, खरगे की नेतृत्व शैली और पार्टी में युवाओं से बढ़ती दूरी पर कड़े सवाल उठाए। इसके साथ ही प्रियंका गांधी को लेकर बड़ी मांग भी की है। आइए विस्तार से जानते है...

विज्ञापन
Odisha Congress leader sharply attacks Rahul and Kharge leadership, writes to Sonia Gandhi, raises questions
पूर्व कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकिम - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा के पूर्व कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकिम ने पार्टी के अंदरूनी हालात को लेकर सोनिया गांधी को एक तीखा पत्र लिखा है। उन्होंने राहुल गांधी की अनुपलब्धता, 83 वर्षीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नेतृत्व शैली और पार्टी में युवाओं से बढ़ती दूरी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बराबती-कटक से विधायक रह चुके मोकिम ने लिखा कि वह खुद लगभग तीन साल से राहुल गांधी से मिलने में असमर्थ रहे हैं। उन्होंने इसे व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनात्मक दूरी का प्रतीक बताया।

Trending Videos


कटक के कांग्रेस विधायक मोहम्मद मोकिम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक रामचंद्र कदम ने कहा AICC ओडिशा में गठबंधन को लेकर पूरी तरह फोकस कर रही है। ओडिशा की जनता चाहती है कि आने वाले समय में कांग्रेस सत्ता में आए… इसलिए जरूरी है कि पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर काम करें।
विज्ञापन
विज्ञापन


राहुल गांधी से तीन साल में भी मुलाकात नहीं: मोकिम
मोकिम ने कहा नेतृत्व और जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ती खाई ने पार्टी को कमजोर कर दिया है। एक विधायक होने के बावजूद मैं तीन साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के समय में कार्यकर्ताओं को महत्व मिलता था, उनकी सुनी जाती थी, जिससे विश्वास और निष्ठा बनी रहती थी।

खरगे की नेतृत्व शैली पर सवाल
मोकिम ने लिखा कि देश की 65 फीसदी आबादी युवा है, लेकिन वर्तमान नेतृत्व युवाओं से कनेक्ट नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा 83 वर्ष की आयु में खरगे की नेतृत्व शैली से पार्टी युवा वर्ग तक नहीं पहुंच पा रही है।

ये भी पढ़ें:- 'मद्रास हाईकोर्ट में कुछ गड़बड़ है', सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की ये टिप्पणी?

प्रियांका गांधी को बड़ी भूमिका देने की मांग
मोकिम ने पत्र में स्पष्ट लिखा कि देश की युवा आबादी प्रियांका गांधी के नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रही है। उन्हें केंद्रीय और सक्रिय भूमिका मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में पार्टी का नेतृत्व सचिन पायलट, डीके शिवकुमार और शशि थरूर जैसे ऊर्जावान नेताओं को मिलना चाहिए।

युवा नेताओं के पलायन का दर्द
पत्र में मोकिम ने उन युवा नेताओं का भी उल्लेख किया, जो लंबे समय तक सुने न जाने और लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से कांग्रेस से अलग हो गए। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा, हिमंत बिस्वा सरमा और जयवीर शेरगिल जैसे प्रतिभाशाली नेता पार्टी छोड़कर चले गए, जो कांग्रेस के भीतर बढ़ रही गहरी असंगति और असंतोष को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

पार्टी की भौगोलिक और भावनात्मक उपस्थिति सिकुड़ रही है
मोकिम ने कहा कि बिहार, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में भारी हारें केवल चुनावी असफलताएं नहीं बल्कि संगठनात्मक कमजोरी और गलत निर्णयों का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल के कार्यकर्ता खुद को अनदेखा और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे जीतना लगभग असंभव हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed