सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Odisha self-immolation case Victim’s father demands speedy justice for daughter News In Hindi

ओडिशा छात्रा आत्मदाह: SSP-कलेक्टर से मिले पीड़ित पिता, मांगा त्वरित न्याय; 47 दिन पहले हो चुकी है बेटी की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 29 Aug 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
सार

ओडिशा के बालासोर में कॉलेज छात्रा के आत्मदाह मामले में पिता ने त्वरित न्याय की मांग की। 12 जुलाई को यौन उत्पीड़न केस में न्याय न मिलने से छात्रा ने खुद को आग लगाई, जिससे 95% जलन के बाद 14 जुलाई को एम्स भुवनेश्वर में उसकी मृत्यु हुई। पिता ने जिला कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

Odisha self-immolation case Victim’s father demands speedy justice for daughter News In Hindi
पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा के बालासोर में छात्रा के आत्मदाह मामले में लगातार चर्चा तेज होती जा रही है। ऐसे में अब इस मामले में पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को अपनी बेटी के लिए जल्द से जल्द न्याय की मांग की। छात्रा ने 12 जुलाई को कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के मामले में न्याय न मिलने के कारण खुद को आग लगा ली थी। बता दें कि यह मामला एफएम कॉलेज के इंटीग्रेटेड बीएड विभाग के प्रमुख के खिलाफ था। आग लगने से उसे 95 प्रतिशत जलन हुई और 14 जुलाई को भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें:- Shivraj Singh: अमेरिकी टैरिफ के बीच केंद्रीय मंत्री ने की स्वदेशी अपनाने की अपील, कहा- देश एकजुट होना चाहिए

विज्ञापन
विज्ञापन

छात्रा के पिता ने किया न्याय की मांग
मामले में छात्रा के पिता ने शुक्रवार को बालासोर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जो उनकी बेटी की मृत्यु के लिए जिम्मेदार हैं। इसके बाद पीड़िता के पिता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने जांच की प्रगति के बारे में पूछा। इसके बाद एसपी ने आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में और कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़ें:- Railway: देश के सभी रेलवे स्टेशनों में होगा बड़ा बदलाव,यात्रियों की दूर होगी परेशानी; रेलवे को भी होगा ये फायदा

पिता ने लगाए गंभीर आरोप
इसके साथ ही पिता ने आरोप लगाया कि उन लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिन्होंने उनकी बेटी को इस कदम के लिए उकसाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिनमें आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के कुछ सदस्य भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कॉलेज के प्राचार्य और विभागाध्यक्ष शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed