सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Operation Sindoor, caste enumeration, Modi govt's anniversary in agenda of NDA CMs meet

NDA CMs Meet: एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक कल; ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना और मोदी 3.0 की वर्षगांठ पर होगी चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 24 May 2025 10:22 PM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की अहम बैठक रविवार को होनी है। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और जाति गणना के साथ-साथ मोदी सरकार के तीसरे टर्म की पहली वर्षगांठ को लेकर मंथन किया जाएगा।

Operation Sindoor, caste enumeration, Modi govt's anniversary in agenda of NDA CMs meet
फाइल फोटो - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के राज्यों मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक होगी। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर सेना और पीएम को बधाई देने का प्रस्ताव पास होगा। अगली जनगणना में जातीय आंकड़े शामिल करने के फैसले की भी सराहना की जाएगी। वहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर खास चर्चा होगी।
loader


क्या है बैठक का उद्देश्य?
रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 'सुशासन' यानी अच्छी शासन व्यवस्था को बढ़ावा देना है। इसके साथ-साथ सरकार की हाल की उपलब्धियों पर चर्चा और भविष्य की योजनाओं को लेकर रणनीति बनाना भी एजेंडे में शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Khabaron Ke Khiladi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूछे जा रहे सवाल कितने जायज? विश्लेषकों ने बताई इसके पीछे की सियासत

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पारित होगा प्रस्ताव
इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बधाई दी जाएगी। यह ऑपरेशन हाल ही में सुर्खियों में रहा है और इसे एक बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है।

जाति गणना के फैसले की होगी सराहना 
भाजपा के 'गुड गवर्नेंस' विभाग के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से अगली जनगणना में जातीय आंकड़े इकट्ठा करने का जो फैसला लिया गया है, उसकी भी बैठक में सराहना की जाएगी। इस पर एक प्रस्ताव पारित होगा जिसमें सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक और जरूरी कदम बताया जाएगा।

इस बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?
इस बैठक में लगभग 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। ये सभी राज्य बीजेपी या उसकी सहयोगी पार्टियों की तरफ से शासित हैं। इनके अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री जैसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें - CBI: अमेरिका से कथित धोखेबाज अंगद चंडोक लाया गया भारत, यूनियन बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप

राज्यों की उपलब्धियों की पेश की जाएगी प्रस्तुति
इस बैठक में हर राज्य के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सरकार की प्रमुख योजनाओं और कामयाबी की जानकारी देंगे। यह एक तरह से 'शेयरिंग ऑफ बेस्ट प्रैक्टिसेज' यानी अच्छे कामों को साझा करने का मौका होगा, जिससे बाकी राज्य भी उन योजनाओं को अपने यहां लागू कर सकें। इस बैठक में तीन बड़े आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी।
  • मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ: इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10 साल: इस बार यह अवसर और भी खास होगा, क्योंकि यह 10वीं सालगिरह है।
  • आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ: 1975 में लगी इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ पर भी कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed