Operation Sindoor: 'सेना की जांबाजी को सलाम, हम सरकार के साथ खड़े हैं', ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का पहला बयान
कांग्रेस पार्टी ने सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए। वहीं इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम भारतीय सेना पर गर्व है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

विस्तार

#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनौपचारिक आपातकालीन बैठक में शामिल हुए। pic.twitter.com/RyZ26BGZyU
विज्ञापन— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025विज्ञापन
'जांबाज सैनिकों के साहस और राष्ट्रभक्ति को सलाम'
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, 'हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं... आतंकवादी हमले के पहले दिन से ही कांग्रेस ने सेना और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमापार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया था।'
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं जिन्होंने #operationsindoor के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और… pic.twitter.com/jKP9ppcnmV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: NSA डोभाल ने 8 देशों के समकक्षों से की बात, पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई की दी सूचना
हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन और शुभकामनाएं- राहुल
वहीं इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन है। हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है।'
#WATCH | #OperationSindoor | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We held discussions in the Working Committee. Full support to our Forces. Best wishes to them. Much love to them. Complete support from the Congress party and Congress Working Committee." pic.twitter.com/ZwfX1NTxn4
— ANI (@ANI) May 7, 2025
#WATCH | #OperationSindoor | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We got a call today, we have been invited to the all-party meeting tomorrow." pic.twitter.com/a0WfFSqFeq
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर'
भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। वहीं पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर दावा किया है, भारतीय हवाई हमले में 26 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' में जैश-ए-मोहम्मद का संचार नेटवर्क भी ध्वस्त, सरजाल में छिपा हुआ था ठिकाना
पहलगाम में भीषण आतंकी हमला
पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को बायसरन घाटी में मौजूद घास के मैदान में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस दौरान आतंकियों ने सभी से नाम पूछकर उनके परिजनों के सामने गोली मार दी थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। इसी कड़ी में आज भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.