{"_id":"589b9aa34f1c1b8a5237ae0b","slug":"pakistan-infiltration-bids-highest-in-2016","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान से 2016 में सबसे ज्यादा हुई घुसपैठ की कोशिश ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
पाकिस्तान से 2016 में सबसे ज्यादा हुई घुसपैठ की कोशिश
एजेंसी/ नई दिल्ली
Updated Thu, 09 Feb 2017 06:45 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : PTI
विज्ञापन
बीते वर्ष जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा घुसपैठ की कोशिश हुई। इसकी औसत दर हर रोज एक रही। राज्यसभा में एक लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि बीते वर्ष पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की 364 कोशिशें हुईं। वर्ष 2014 में ऐसी कोशिशों की संख्या 222 और 2015 में 121 थी। हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि कितनी बार घुसपैठी भारतीय सीमा में घुसने में कामयाब रहे।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के साथ मिलकर केंद्र ने सीमा पार से घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए बहुस्तरीय कदम उठाया है। इसके साथ ही सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा इंतजाम को कड़ा किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गृह मंत्रालय से जुड़े एक अन्य सवाल पर गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अटारी भारत-पाक सीमा, पेट्रपोल भारत-बांग्लादेश सीमा, रक्सौल भारत-नेपाल सीमा, पुंछ-चक्कंडा-बाध भारत-पाक सीमा और उड़ी-सलमाबाद भारत-पाक सीमा के लिए फूल बॉडी ट्रक स्कैनर्स खरीदने की प्रक्रिया चल रही है।