सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pakistan: 'Unknown' killed 32 terrorists, this secret is still hidden

Pakistan: 32 दुर्दांत आतंकियों को मौत की नींद सुला चुके 'अज्ञात', अब तक छुपा है ये राज

Amit Sharma Digital अमित शर्मा
Updated Wed, 21 May 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार

लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद को मार गिराया गया है। उसे भारत में हुए तीन बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद मुजामिल और नईमुर रहमान और मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीम उलाह तारीक को भी अज्ञात लोगों ने मार गिराया था।

Pakistan: 'Unknown' killed 32 terrorists, this secret is still hidden
पाकिस्तान में एक-एक कर मारे जा रहे आतंकी। - फोटो : AI

विस्तार
Follow Us

एक तरफ भारतीय सेना ने सीमा पार हमला कर ऑपरेशन सिंदूर में सैकड़ों दुर्दांत आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया, वहीं इसके पहले से ही पाकिस्तान में छिपे भारत के अपराधियों को खात्मा करने का सिलसिला जारी है। यह काम ऐसे 'अज्ञात' लोगों के द्वारा किया जा रहा है जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। लेकिन किसी अनजान इशारे पर ये 'अज्ञात' ऐसे अपराधियों को नर्क का रास्ता दिखा रहे हैं जिन्हें अनेक कारणों से कानूनी शिकंजे में लाना मुश्किल रहा है। अब तक की जानकारी के अनुसार, कम से कम 32 बड़े आतंकियों को इन अज्ञात लोगों के द्वारा पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक में मार गिराया गया है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद को मार गिराया गया है। उसे भारत में हुए तीन बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। रविवार को उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा को 16 मार्च को पाकिस्तान के पंजाब में मार गिराया गया था। उसे हाफिज सईद का करीबी भी माना जाता था। उसने राजौरी, पुंछ और रियासी में वर्ष 2023-24 के बीच चार बड़े हमलों को अंजाम दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुलभूषण का आरोपी भी बन चुका निशाना
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मारने के आरोपी मुफ्ती शाह मीर को भी इसी साल मार्च के महीने में अज्ञात लोगों ने मार गिराया था। मुफ्ती शाह मीर को जमीअत-उलमा-ए-इस्लाम का आतंकवादी माना जाता था। हाफिज सईद के रिश्तेदार मौलाना कासिफ अली को 17 फरवरी 2025 को खैबर पख्तूनख्वा के उसके घर पर ही मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने मार गिराया था। वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और कई बड़े मामलों में वांछित था।  

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती फैयाज को पिछले वर्ष 20 मई को खैबर पख्तूनख्वा में मार गिराया गया था। लश्कर ए तैयबा का अब्द्ल्ला शाहीन भी मारा जा चुका है। लश्कर-ए-तैयबा के हाजी उमर गुल और हबीबुल्लाह, अदनान अहमद और जैश-ए-मोहम्मद के यूनुस खान को भी मौत के घाट उतारा जा चुका है।

पठानकोट का आतंकी शहीद लतीफ भी ढेर
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद मुजामिल और नईमुर रहमान और मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीम उलाह तारीक को भी अज्ञात लोगों ने मार गिराया था। अकरम खान उर्फ अकरम गाजी (लश्कर-ए-तैयबा), ख्वाजा शहीद (लश्कर-ए-तैयबा), शरबजीत सिंह की हत्या के आरोपी आमिर शरफराज (लश्कर-ए-तैयबा), असीम जमील, दाऊद मलिक (लश्कर-ए-जब्बार), पठानकोट आतंकी हमले का आरोपी शहीद लतीफ भी अज्ञात लोगों की गोलियों का निशाना बन चुके हैं। 

इसके अलावा मुफ्ती कैसर फारूख (लश्कर-ए-तैयबा), 20 आपराधिक आतंकी मामलों में वांछित सूखा दुनेके (खालिस्तान टाइगर फोर्स), जीउर रहमान (लश्कर-ए-तैयबा), अबू कासिम (लश्कर-ए-तैयबा), मुल्लाह सरदार हुसैन (जमात-उद-दावा), बब्बर खालसा के आतंकी रिपुदमन मलिक जो कि एयर इंडिया विमान में बम्ब ब्लास्ट घटना का आरोपी था, उसे भी अज्ञात हमलावरों ने 14 जुलाई 2023 को कनाडा में मार गिराया था। 

खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी भी निशाने पर
खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और परमजीत सिंह पंजवार, सईद नूर, अल बद्र के आतंकी सईद खालिद राजा, आईएसआई के एंजेंट मोहम्मद लाल, आतंकी संगठन हरकतउल मुजाहिदीन के आतंकी और आईसी 814 प्लेन के हाईजैकर जहूर मिस्त्री को एक मार्च 2022 को पाकिस्तान के कराची में मार गिराया गया था। हिजबुल के आतंकी बशीर अहमद पीर को 20 फरवरी 2022 को पाकिस्तान के सुरक्षित इलाके रावलपिंडी में मार गिराया गया था। इसे मारने वालों में भी 'अज्ञात' लोगों का ही नाम सामने आया था।

इजरायल मॉडल से दुश्मनों का खात्मा, लेकिन स्वीकार नहीं
सुरक्षा मामलों से जुड़े एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने अमर उजाला से कहा कि अब तक इजरायल की सुरक्षा एजेंसी मोसाद को अपने देश के दुश्मनों को पूरी दुनिया में खोजकर मार गिराने के लिए जाना जाता था। पाकिस्तान और कनाडा में हुई कई हत्याओं के लिए इन देशों की सरकारों ने भारत की तरफ अंगुली उठाई थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। भारत ने इन आरोपों का कड़ा प्रतिकार किया। 

जनता से मिलती है सकारात्मक प्रतिक्रिया
लेकिन जिस तरह भारत के दुश्मनों का पूरी दुनिया में खात्मा किया जा रहा है, इससे भारत के नागरिकों और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों में एक नए तरह का उत्साह देखा जा रहा है। देश की जनता भी सोशल मीडिया पर इसका स्वागत करती दिखाई देती है। जैसे ही कोई बड़ा आतंकी इन अज्ञात लोगों की गोलियों का निशाना बनता है, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वाली पोस्ट की बाढ़ आ जाती है। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लोग इन आतंकियों को किसी भी कीमत पर खत्म होते हुए देखना चाहते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed