{"_id":"61f036370aabf9540b1a68f0","slug":"patriots-like-bahadur-shah-ashfaq-ullah-kalam-are-needed-not-traitors-like-jinnah-says-indresh-kumar","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंद्रेश कुमार बोले: बहादुर शाह, अशफाक उल्लाह कलाम जैसे देशभक्तों की जरूरत, जिन्ना जैसे गद्दारों की नहीं ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
इंद्रेश कुमार बोले: बहादुर शाह, अशफाक उल्लाह कलाम जैसे देशभक्तों की जरूरत, जिन्ना जैसे गद्दारों की नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: Amit Mandal
Updated Tue, 25 Jan 2022 11:11 PM IST
सार
संघ नेता ने कहा कि देश को कलाम जैसे जोड़ने वालों की जरूरत है, जिन्ना जैसे गद्दारों की नहीं। एमआरएम के संरक्षक ने वाराणसी में हिंदू और मुस्लिमों की विशाल जनसंगोष्ठी में यह बातें कही।
विज्ञापन
indresh kumar
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
आर आर एस के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि भारत के हिंदू और मुस्लिम परम्परों एवं पूर्वजों से एक हैं। यह देश बहादुर शाह जफर, अशफाक उल्लाह खां, बेगम हजरत महल जैसे देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों का है, कलाम जैसे वैज्ञानिकों का है। जिन्ना और जिन्ना जैसी मानसिकता रखने वालों की देश में जरूरत नहीं है, उनका पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्ना और मुस्लिम लीग ने हमारे प्यारे मादरे वतन के टुकड़े कराए और हमें आपस में लड़ाया। ऐसे लोगों को देशभक्त और अच्छा इंसान कहा जाना पाप है।
संघ नेता ने कहा कि देश को कलाम जैसे जोड़ने वालों की जरूरत है, जिन्ना जैसे गद्दारों की नहीं। एमआरएम के संरक्षक ने वाराणसी में हिंदू और मुस्लिमों की विशाल जनसंगोष्ठी में यह बातें कही। कार्यक्रम का आयोजन विशाल भारत संस्थान, मुस्लिम महिला फाउंडेशन व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। जनसंगोष्ठी बनारस के “इन्द्रेश नगर” के “सुभाष भवन” में हुई। संघ नेता ने कहा कि भारत के हिंदू-मुस्लिम अगर अपने पूर्वजों का इतिहास पढ़ें तो साझा सांस्कृतिक विरासत और मजबूत होगी। कुंवर नवल सिंह उर्फ दीनदार खां का इतिहास साझा विरासत का एक प्रमाण है। दीनदार खां साझा इतिहास के नायक हैं जिनके बारे में जानना सबके लिए जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंद्रेश कुमार ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि चीन हमारे खेत खलिहान, जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले ही हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा करके बैठा है। जो चीन को सबक सिखाये उसे हमारा समर्थन जरूर होना चाहिए। ऐसा पाकिस्तान जो हमारे मुल्क में बम फोड़े, निर्दोषों की जान ले, ऐसे पाकिस्तान से जो हमारी सुरक्षा करे उसको हमारा समर्थन होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के मुस्लिमों को मदरसों में एक हाथ में कुरान और दूसरे में कम्प्यूटर की बात कही है, जो हमें दीन दे, तालीम दे, तरक्की दे उसको समर्थन मिलना चाहिए।
इस मौके पर मुस्लिमों को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने वालों का साथ दें। इंद्रेश कुमार ने कहा कि एक समय जब यूपी में समाजवादी की निकम्मी सरकार थी तब रोजाना दंगे होते थे। मुस्लिम महिलाएं मासूम बच्चों समेत बेघर हो जाती थीं। असमाजिक तत्व दिन दहाड़े इज्जत लूटते थे, कोई मदद नहीं करता था। आज एक मजबूत सरकार है, अब दंगे नहीं होते। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से जुड़े मुद्दे पर संघ नेता ने कहा कि हमारे देश में पहले करोड़ों ऐसे लोग थे जिनके घर यदि कोई बीमार पड़ता था तब पैसे के अभाव में मजबूरन चिकित्सालय नहीं जा पाते थे। आज की सरकार ने देश की अवाम को आयुष्मान योजना का कार्ड दिया। अब बीमार होने पर इलाज की चिंता नहीं रहती।