सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pinky Mali funeral Inconsolable family friends bid farewell to flight attendant Ajit Pawar plane crash

थम गई सपनों की उड़ान: फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली को मुंबई में दी गई अंतिम विदाई, पिता बोले- जिम्मेदार थी बेटी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 29 Jan 2026 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार

बारामती विमान हादसे में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली को मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हुई थी। पिंकी का पार्थिव शरीर बारामती से ठाणे और फिर मुंबई लाया गया। अंतिम विदाई के समय पिंकी के पिता बेटी के सपने को बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगे।

 

Pinky Mali funeral Inconsolable family friends bid farewell to flight attendant  Ajit Pawar plane crash
अंतिम विदाई के समय पिंकी के परिवार वाले। - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बारामती विमान हादसे में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली को गुरुवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। इस हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हुई थी। मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर हुए अंतिम संस्कार के दौरान परिवार, दोस्त और परिचित गहरे शोक में डूबे नजर आए।

Trending Videos


पिंकी माली उस चार्टर्ड विमान में सवार थीं, जो बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान रनवे से करीब 200 मीटर पहले गिरा और आग की चपेट में आ गया। हादसे में विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच सका। इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


श्मशान घाट में छलका परिवार का दर्द
गुरुवार को जब पिंकी का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क श्मशान घाट लाया गया, तो माहौल बेहद भावुक हो गया। चिता के पास खड़े उनके परिजन अपने आंसू रोक नहीं पाए। मां-बाप और अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। अंतिम संस्कार के दौरान सिसकियों और विलाप से माहौल गमगीन हो गया।

ये भी पढ़ें- चेन्नई में बिहार के प्रवासी परिवार की निर्मम हत्या का खुला राज, तीन आरोपी गिरफ्तार

पिता ने सुनाए बेटी के सपने
मीडिया से बात करते हुए पिंकी के पिता शिवकुमार माली ने बताया कि उनकी बेटी का सपना था कि वह अपने बड़े भाई को पायलट बनाए। उन्होंने कहा कि पिंकी मेहनती, जिम्मेदार और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने वाली बेटी थी। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ये भी पढ़ें- 'दादा के बिना महाराष्ट्र की राजनीति दिशाहीन', अजित पवार के निधन पर सामना ने यूं दी श्रद्धांजलि

पांच साल का उड़ान भरा करियर

  • पिंकी माली पिछले पांच वर्षों से फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में कार्यरत थीं।
  • उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एयर इंडिया से की थी।
  • बाद में वह निजी चार्टर्ड उड़ानों से जुड़ गईं।
  • अपने करियर में उन्होंने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के साथ उड़ान भरी।
  • हादसे के समय वह चौथी बार अजित पवार के साथ यात्रा कर रही थीं।


बारामती से ठाणे और फिर मुंबई तक अंतिम यात्रा
हादसे के बाद पिंकी माली का पार्थिव शरीर पहले एंबुलेंस से बारामती से ठाणे के खारीगांव इलाके लाया गया, जहां वह अपने पति के साथ पिछले चार महीनों से रह रही थीं। इसके बाद शव को मध्य मुंबई के प्रभादेवी स्थित उनके मायके ले जाया गया। यहीं उनकी परवरिश हुई थी। पड़ोसी और बचपन के मित्र अंतिम दर्शन के दौरान खुद को संभाल नहीं पाए।

परिवार और दोस्तों के लिए अपूरणीय क्षति
पिंकी की उम्र मात्र 29 वर्ष थी और उनकी शादी तीन साल पहले हुई थी। उनके पति एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधकीय पद पर कार्यरत हैं। पिंकी की मौत ने न केवल परिवार बल्कि उनके मित्रों और सहकर्मियों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। सभी ने उन्हें एक मेहनती, विनम्र और सपनों से भरी युवा महिला के रूप में याद किया।


अन्य वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article