{"_id":"682320dbfb895dd55009f326","slug":"pm-modi-addressed-the-indian-army-from-adampur-airbase-in-punjab-news-in-hindi-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi: 'हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी', सैन्य बेस से पीएम मोदी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi: 'हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी', सैन्य बेस से पीएम मोदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शुभम कुमार
Updated Tue, 13 May 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे और सेना को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ड्रोन और मिसाइलें देख पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने आतंकियों के साथ पाकिस्तानी सेना को भी सबक सिखा दिया।

आदमपुर एयर बेस से पीएम मोदी का संबोधन
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय सेना को हौसला बुलंद करने के लिए उन्हें संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की थलेसना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। उन्होंने कहा कि आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें:- PM Modi: 'निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश', सेना के जवानों से बोले पीएम मोदी
महाराणा प्रताप की पंक्ति बोलकर बढ़ाया हौसला
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों के हौसले को बढ़ाने के लिए महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़ा चेतक को लेकर लिखी गई पंक्ति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'कौशल दिखलाया चालों में¸ उड़ गया भयानक भालों में निर्भीक गया वह ढालों में¸ सरपट दौड़ा करवालों में...' पीएम मोदी ने कहा कि यह पंक्तियां महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गई हैं। ये आज के आधुनिक भारत के हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है। देश को एकता के सूत्र में बांधा और भारत की सीमाओं की रक्षा की। भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी। आपने वो किया, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है। उन्होंने कहा कि हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में अंदर तक जाकर 20-25 मिनट तक सीमा पार लक्ष्यों को भेदा, आतंक के ठिकानों को टारगेट किया। यह सब एक आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर....भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है
आपकी रफ्तार से दुश्मन हक्का-बक्का
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपकी रफ्तार और आपकी सटीकता इस स्तर की थी कि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया। उसे पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर आतंक के मुख्यालय, आतंकियों पर निशाना साधने का था, लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके जो साजिश रची थी, मैं कल्पना कर सकता हूं कि वो पल कितना कठिन होगा, जब नागरिक विमान दिख रहा होगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि आपने बहुत सावधानी और सतर्कता से नागरिक विमान को नुकसान पहुंचाए बिना कमाल करके दिखाया और जवाब दे दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें:- PM Modi: 'निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश', सेना के जवानों से बोले पीएम मोदी
विज्ञापन
विज्ञापन
महाराणा प्रताप की पंक्ति बोलकर बढ़ाया हौसला
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों के हौसले को बढ़ाने के लिए महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़ा चेतक को लेकर लिखी गई पंक्ति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'कौशल दिखलाया चालों में¸ उड़ गया भयानक भालों में निर्भीक गया वह ढालों में¸ सरपट दौड़ा करवालों में...' पीएम मोदी ने कहा कि यह पंक्तियां महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गई हैं। ये आज के आधुनिक भारत के हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है। देश को एकता के सूत्र में बांधा और भारत की सीमाओं की रक्षा की। भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी। आपने वो किया, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है। उन्होंने कहा कि हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में अंदर तक जाकर 20-25 मिनट तक सीमा पार लक्ष्यों को भेदा, आतंक के ठिकानों को टारगेट किया। यह सब एक आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर....भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है
आपकी रफ्तार से दुश्मन हक्का-बक्का
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपकी रफ्तार और आपकी सटीकता इस स्तर की थी कि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया। उसे पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर आतंक के मुख्यालय, आतंकियों पर निशाना साधने का था, लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके जो साजिश रची थी, मैं कल्पना कर सकता हूं कि वो पल कितना कठिन होगा, जब नागरिक विमान दिख रहा होगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि आपने बहुत सावधानी और सतर्कता से नागरिक विमान को नुकसान पहुंचाए बिना कमाल करके दिखाया और जवाब दे दिया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन