{"_id":"691caa0564ea80112a006f20","slug":"pm-modi-meets-russia-president-aide-nikolai-paturshev-talks-on-india-russia-summit-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Russia Summit: PM मोदी से मिले पुतिन के करीबी पात्रुशेव, भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर हुई चर्चा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-Russia Summit: PM मोदी से मिले पुतिन के करीबी पात्रुशेव, भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर हुई चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:47 PM IST
सार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन भारत यात्रा पर आएंगे।
विज्ञापन
पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी पात्रुशेव से मुलाकात
- फोटो : X@DrSJaishankar
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी निकोलाई पात्रुशेव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के उपायों पर चर्चा की और दिसंबर की शुरुआत में होने वाले आगामी वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। भारत स्थित रूसी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
Trending Videos
रूस के समुद्री बोर्ड के अध्यक्ष पात्रुशेव ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक के दौरान समुद्री क्षमताओं को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में पारस्परिक रुचि की जताई। दूतावास ने अपने पोस्ट में कहा, "18 नवंबर को नई दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी निकोलाई पात्रुशेव का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। दोनों पक्षों ने रूसी-भारतीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से समुद्री क्षेत्र पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने रूस और भारत के बीच अपनी समुद्री क्षमताओं को मजबूत करने के लिए आपसी संपर्क को गहरा करने में अपनी पारस्परिक रुचि पर बल दिया। दिसंबर की शुरुआत में होने वाले रूस-भारत शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।"
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन भारत यात्रा पर आएंगे। दोनों पक्षों ने व्यापार और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी पर भी चर्चा की।
विदेश मंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा, "आज मास्को में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर खुशी हुई। व्यापार और निवेश, ऊर्जा, गतिशीलता, कृषि, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान को शामिल करते हुए हमारी द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय, वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। 23वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।"
रूसी विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा कि भारत-रूस संबंध लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्थिरता का एक कारक रहे हैं और उनका विकास और विकास न केवल दोनों देशों के पारस्परिक हित में है, बल्कि विश्व के हित में भी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों, पहलों और परियोजनाओं पर चर्चा चल रही है।
"हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय, वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों को साझा करने में बहुत मददगार रही है। मेरे लिए यह विशेष अवसर और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "विभिन्न क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों, पहलों और परियोजनाओं पर चर्चा चल रही है। हम आने वाले दिनों में इनके अंतिम रूप दिए जाने की आशा करते हैं। ये निश्चित रूप से हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती और स्वरूप प्रदान करेंगे।"