सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi Message on National Voters Day Celebrate Becoming a Voter Join MY Bharat Voting Is a Responsibility

मतदाता दिवस पर पीएम का संदेश: पहली बार वोटर बनने को उत्सव की तरह मनाएं, कहा- मतदान एक बड़ी जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमन तिवारी Updated Sun, 25 Jan 2026 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पत्र लिखकर नए मतदाताओं के लिए जश्न मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव के 75 साल पूरे हो रहे हैं। स्कूलों को नए मतदाताओं को सम्मानित करना चाहिए। पीएम ने युवाओं से 'माई भारत' प्लेटफॉर्म से जुड़ने और लोकतंत्र मजबूत करने का आग्रह किया।

PM Modi Message on National Voters Day Celebrate Becoming a Voter Join MY Bharat Voting Is a Responsibility
पीएम मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मतदाता बनना उत्सव मनाने का एक गौरवशाली मौका है। उन्होंने 'माई भारत' (MY-Bharat) के स्वयंसेवकों को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने आग्रह किया है कि जब कोई युवा पहली बार वोटर बने, तो इस खुशी को मिलकर मनाना चाहिए।
Trending Videos


इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पत्र साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा, प्यारे देशवासियो राष्ट्रीय मतदाता दिवस की आपको, आपके परिवारजनों और मित्रों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। देश के एक नागरिक के रूप में आपसे जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। आप सभी की तरह भारतीय लोकतंत्र पर मुझे भी अत्यंत गर्व है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम बोले भारत लोकतंत्र की जननी
भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है और यह सही भी है। हमें इस बात पर भी गर्व है कि भारत लोकतंत्र की जननी है, जिसके लोकतांत्रिक मूल्यों का इतिहास सदियों पुराना है। लोकतंत्र, बहस और संवाद हमारी संस्कृति में रचे-बसे हैं। देश में आम चुनाव की शुरुआत 1951 में हुई थी, यानि इस वर्ष हम उसके 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। 1952 में संपत हुए इस चुनाव ने दुनिया को बताया कि लोकतांत्रिक भावना भारतीयों के स्वभाव में समाहित है।

मतदाता होना बड़ी जिम्मेदारी
लोकतंत्र में मतदाता होना विशेषाधिकार के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मतदान एक संवैधानिक अधिकार है, जो भारत के भविष्य में उसके नागरिकों की भागीदारी का प्रतीक है। मतदाता देश का भाग्यविधाता होता है। मतदान के अवसर पर उंगली पर लगने वाली अमिट स्याही बताती है कि हमारा लोकतंत्र बहुत जीवंत है और इसका उद्देश्य काफी बड़ा है।

उन्होंने आगे कहा, आपके मित्रों या रिश्तेदारों में कई ऐसे युवा हो सकते हैं, जो पहली बार वोटर बन रहे हैं। उनके जीवन के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है। पहली बार मतदाता बनने वालों का लोकतंत्र में इसलिए भरपूर स्वागत होना चाहिए, क्योंकि उनके पास देश के भाग्य को बदलने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें: Politics: 'पीएम मोदी संविधान को पवित्र मानते हैं', थरूर बोले- पार्टी नेतृत्व के सामने रखूंगा अंदर के मतभेद

लोगों से किया आह्वान
आज मैं आप सभी से एक विशेष आह्वान करना चाहता हूं। जब आप या आपके आसपास का कोई युवा पहली बार मतदाता बने, तो उसका उत्सव जरूर मनाएं। घर पर या फिर अपने मोहल्ले और अपार्टमेंट में मिठाई बांटकर इसे मना सकते हैं। हमारे स्कूल और कॉलेज लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने में एक नर्सरी की तरह अहम भूमिका निभाते हैं। मेरा आग्रह है कि वे अपने छात्र के पहली बार मतदाता बनने के अहम पड़ाव को सेलिब्रेट जरूर करें। इसके लिए ऐसे समारोह आयोजित किए जा सकते हैं, जहां नए वोटर को सम्मानित किया जाए। इससे उन्हें यह अहसास होगा कि उनकी यह नई जिम्मेदारी कितनी महत्वपूर्ण है। हमारे स्कूलों और कॉलेजों के परिसर ऐसे अभियानों का केंद्र भी बन सकते हैं, जिनसे यह सुनिश्चित हो कि हर पात्र युवा वोटर के रूप में जरूर पंजीकृत हो। हर साल 25 जनवरी यानि राष्ट्रीय मतदाता दिवस इन एक्टिविटीज के लिए एक उपयुक्त अवसर है।

मतदान लोकतंत्र का एक भव्य उत्सव
दुनिया के लिए इतने बड़े पैमाने पर इलेक्शन होना चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि हैं। वहीं, हमारे लिए यह प्रबंधन के अलावा लोकतंत्र का एक भव्य उत्सव है, जहां हम सभी वोटर के रूप में इसे मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। वोटिंग करने को लेकर देशवासियों की प्रतिबद्धता बहुत गहरी है। चाहे वो हिमालय की ऊंचाइयों पर रहते हों, अंडमान-निकोबार के द्वीपों में हों, रेगिस्तान में या फिर घने जंगलों में, वे चोट करके यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी आवाज जरूर सुनी जाए। लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति वोटर्स की यह प्रतिबद्धता आने वाले समय के लिए भी बड़ी प्रेरणा होगी।

युवाओं से की अपील
समावेशी लोकतंत्र के लिए हमारी नारी शक्ति, विशेषकर युवा महिलाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी जागरूकता और सक्रिय हिस्सेदारी ने भारत के लोकतंत्र की नींव को और मजबूत किया है। मैं अपने युवा साथियों से कहना चाहूंगा कि वो मेरा युवा भारत या MY Bharat प्लेटफॉर्म के साथ अवश्य जुड़े। ये प्लेटफॉर्म देश को आगे ले जाने की आपकी प्रतिबद्धता को प्रकट करने का माध्यम बनेगा। आप उस पीढ़ी से है, जो किसी भी कार्य को समय के भरोसे नहीं छोड़ती, बल्कि Can Do की स्पिरिट से उन्हें साकार करके दिखाती है। एक मतदाता होने का कितना महत्व है, इसको लेकर आप दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं। आइए, यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने लोकतंत्र को सशक्त बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे एक विकसित, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना भी साकार होगा। एक बार फिर, आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed