सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi Rally visit west Bengal Assam starting today announce projects worth crores inaugurate several

PM Modi Rally: पीएम मोदी का बंगाल व असम दौरा आज, देंगे करोड़ों की सौगात; कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 20 Dec 2025 06:21 AM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। बंगाल में वे 3,200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिससे कोलकाता-सिलीगुड़ी संपर्क मजबूत होगा। इसके बाद असम में 1,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं शुरू करेंगे।

विज्ञापन
PM Modi Rally visit west Bengal Assam starting today announce projects worth crores inaugurate several
पीएम मोदी - फोटो : सूचना
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजनीतिक सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल और असम का दौरा शुरू करेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों को करोड़ों की सौगात देंगे। शनिवार दोपहर बाद वे बंगाल से असम के लिए रवाना होंगे। दोनों ही राज्यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों राज्यों के लिए खास माना जा रहा है।
Trending Videos


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 3,200 करोड़ रुपये की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नादिया में करेंगे फोर-लेन का उद्घाटन
वह नादिया जिले में एनएच-34 के बराजागुली-कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह उत्तर 24 परगना जिले में एनएच-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन के 17.6 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे। पश्चिम बंगाल के लिए ये दोनों प्रोजेक्ट काफी अहम हैं। इनके शुरू होने से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच रोड लिंक मजबूत हो सकेगा और सफर का समय करीब दो घंटे कम हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- ड्रोन से बदलेगी जंग की तस्वीर: भारतीय सेना खरीदेगी 850 कामिकाजे ड्रोन, 2000 करोड़ के सौदे पर जल्द लगेगी मुहर

बिहार जीत के बाद पहली रैली
बिहार में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली बंगाल यात्रा है। प्रधानमंत्री को पूरा भरोसा है कि बंगाल में भी राजनीतिक बदलाव होगा। प्रधानमंत्री की रैली ताहेरपुर इलाके में आयोजित होगी। यहां मतुआ समुदाय और शरणार्थी आबादी की संख्या काफी अधिक है। यहां से चुनाव प्रचार शुरू करना केवल एक संयोग नहीं है। नादिया जिले का राणाघाट और उत्तर 24 परगना का ठाकुरनगर मतुआ समुदाय के प्रमुख केंद्र माने जाते हैं। भाजपा इस वर्ग के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री एक रैली से कई जिलों को साधने का प्रयास करेंगे।

असम को 1600 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम यात्रा के दौरान 1600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात पूर्वोत्तर राज्य को देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम शनिवार को बंगाल से दोपहर 2.30 बजे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे नए टर्मिनल के बाहर असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

नया टर्मिनल भी उन्हीं के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री लगभग 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और करीब 15 मिनट तक परिसर का निरीक्षण करेंगे। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एकीकृत टर्मिनल प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article