PM Modi: ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ जारी, 7.4% बढ़ेगी भारत की GDP, पीएम मोदी बोले- निवेश और सुधार हैं सफलता की कुंजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ तेज रफ्तार पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की निवेश बढ़ाने वाली नीतियों, मांग आधारित योजनाओं और संरचनात्मक सुधारों से अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ तेज रफ्तार पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की निवेश बढ़ाने वाली नीतियों, मांग आधारित योजनाओं और संरचनात्मक सुधारों से अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की रिफॉर्म एक्सप्रेस की तेज रफ्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ लगातार गति पकड़ रही है। यह तेजी एनडीए सरकार की निवेश बढ़ाने वाली नीतियों, मांग आधारित योजनाओं और संरचनात्मक सुधारों के कारण संभव हो रही है। पीएम ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर, निर्माण, डिजिटल सार्वजनिक सेवाएं और व्यापार करने में आसानी जैसी पहलों के माध्यम से सरकार समृद्ध भारत का सपना साकार कर रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के इस बयान के पीछे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी वित्त वर्ष 2025-26 की पहली अग्रिम सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) अनुमान रिपोर्ट है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की वास्तविक जीडीपी 7.4% बढ़ने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष यह 6.5% रही थी। नाममात्र जीडीपी 8% बढ़ने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: नासिक में भीषण सड़क हादसा, कारों की आमने-सामने की टक्कर में चार की मौत; कई अन्य घायल
एनएसओ की रिपोर्ट में इन बातों का है जिक्र
बात अगर एनएसओ रिपोर्ट की करें तो वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के सेवा क्षेत्र में वित्त, रियल एस्टेट, पेशेवर सेवाएं और प्रशासन, रक्षा व अन्य सेवाओं में 9.9% की बढ़ोतरी होगी, जबकि वाणिज्य, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण सेवाएं 7.5% बढ़ेंगी। निर्माण और विनिर्माण क्षेत्र में 7% की वृद्धि का अनुमान है। वहीं, कृषि और सहायक क्षेत्र में 3.1% और बिजली, गैस, पानी व अन्य उपयोगिताएं में 2.1% का मामूली विकास होगा।
वहीं अन्य आंकड़ों के अनुसार, निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई) 7% बढ़ेगा और सकल स्थिर पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) 7.8% का अनुमान है। वित्त वर्ष 2025-26 में वास्तविक जीडीपी ₹201.90 लाख करोड़ और नाममात्र जीडीपी ₹357.14 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। वास्तविक जीवीए 7.3% और नाममात्र जीवीए 7.7% बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- West Bengal: 'अमर्त्य सेन, शमी और देव को भेजे गए नोटिस जांच का हिस्सा', SIR समन पर बवाल के बीच CEO की सफाई
संख्यािकी मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
सांख्यिकी मंत्रालय ने बताया कि ये अनुमान विभिन्न मंत्रालयों, सरकारी एजेंसियों और निजी स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित हैं, जैसे कि औद्योगिक उत्पादन, जीएसटी संग्रह, कृषि उत्पादन, परिवहन गतिविधियां और वित्तीय प्रदर्शन। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय खातों का आधार वर्ष 2011-12 से बदलकर 2022-23 किया जा रहा है और भविष्य में जीडीपी के अनुमान नए आधार वर्ष के अनुसार अपडेट किए जाएंगे।
दूसरी अग्रिम जीडीपी रिपोर्ट और पिछले तीन वित्त वर्ष के आंकड़े नई आधार वर्ष FY 2022-23 के अनुसार 27 फरवरी 2026 को जारी होंगे। यह अग्रिम जीडीपी रिपोर्ट केंद्रीय बजट के पहले जारी हुई है, जो 1 फरवरी 2026 को पेश होने की संभावना है। बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से होने की योजना है, जिसमें राष्ट्रपति के संबोधन के साथ संसद का सत्र शुरू होगा।
अन्य वीडियो