PM Modi Chennai Rally: पीएम ने तमिलनाडु में भी फूंका सियासी बिगुल, CM स्टालिन-DMK सरकार के भ्रष्टाचार पर बरसे
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी चेंगलपट्टू पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी और डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके की सत्ता CMC यानी भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध को बढ़ावा देती है। आइए जानते है कि पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा?
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी चेंगलपट्टू पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी और डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके की सत्ता CMC यानी भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध को बढ़ावा देती है। आइए जानते है कि पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा?
विस्तार
तमिलनाडु में इस साल 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और इसके लेकर सियासी माहौल पहले से कहीं ज्यादा गर्म है। इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तमिलनाडु के चेंगलपट्टू पहुंचकर सियासी बिगुल फूंका। साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी और पूरे देश में मनाए जाने वाले पराक्रम दिवस का महत्व याद दिलाया। इसके बाद पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और राज्य में भाजपा और एनडीए की डबल इंजन सरकार आने वाली है।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के कई वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने नेताजी के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वीरता और देशभक्ति तमिलनाडु के लोगों के दिल में बसी हुई है और उन्होंने इस पावन धरती से नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में चढ़ा सियासी पारा, पीएम की मौजूदगी में AIADMK का दावा- 210 सीटें जीतेगा एनडीए
तमिलनाडु सरकार पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि डीएमके सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। तमिलनाडु डीएमके के कुशासन से मुक्त होना चाहता है। पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके की सत्ता सीएमसी, यानी करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार है। जनता डीएमके और सीएमसी को बेदखल करने का मन बना चुकी है।
लोगों का विश्वास तोड़ती है स्टालिन सरकार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों ने डीएमके को दो बार पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन यह सरकार तमिलनाडु के लोगों का विश्वास तोड़ती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके ने बहुत सारे वादे किए, लेकिन कोई काम नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग अब डीएमके सरकार को सीएमसी सरकार कहने लगे हैं, जिसका मतलब है- भ्रष्टाचार- माफिया और अपराध।
तमिलनाडु के विकास के लिए एनडीए के विकास कार्यों को गिनाया
पीएम मोदी ने पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के लिए एनडीए सरकार द्वारा किए गए रिकॉर्ड कामों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस-डीएमके शासन में राज्य के लिए बहुत कम धनराशि आवंटित की जाती थी, जबकि एनडीए सरकार ने करीब 3 लाख करोड़ रुपये सीधे तमिलनाडु के विकास के लिए जारी किए। उन्होंने कहा कि यह राशि गरीब, एससी, एसटी और ओबीसी कल्याण के लिए भी बड़ी मदद रही, जबकि पहले केवल घोटाले और भ्रष्टाचार ही होते थे।
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस राज्य ने भारत की सभ्यता और गौरव को हमेशा बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि डीएमके के शासन से राज्य को मुक्त कराना जरूरी है, क्योंकि राज्य के विकास में यह बाधक है।
रेलवे परियोजना पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने रेलवे के क्षेत्र में भी किए गए कामों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार तमिलनाडु के लिए रेलवे बजट में पिछली डीएमके-कांग्रेस सरकार की तुलना में सात गुना अधिक राशि दे रही है। रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है और मेड इन इंडिया, वंदे भारत जैसे हाई-स्पीड ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।
मोदी ने डीएमके सरकार की नेपोटिज़्म, भ्रष्टाचार और महिलाओं के प्रति अन्याय जैसे कार्यों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज तमिलनाडु के हर बच्चे को पता है कि राज्य में भ्रष्टाचार कहां हो रहा है और किसके हाथ में धन जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि BJP-NDA की सरकार बनने पर तमिलनाडु न केवल भ्रष्टाचार से मुक्त होगा, बल्कि तेजी से विकसित भी होगा।
बदलाव के लिए तैयार तमिलनाडु- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोग अब डीएमके और सीएमसी दोनों को हटाने का मन बना चुके हैं और राज्य में भाजपा-एनडीए की डबल इंजन सरकार बनने वाली है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु को डीएमके की कुप्रबंधन से मुक्त कर, इसे विकसित, सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना जरूरी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह विशाल जनसमूह पूरा तमिलनाडु और देश को एक मजबूत संदेश दे रहा है कि तमिलनाडु अब बदलाव के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi: '45 करोड़+ नौकरियां और लाखों व्यवसाय खतरे में, मोदी जवाबदेह'; US टैरिफ और इकोनॉमी पर बोले राहुल
किसान किस्मत सुधार की दिशा में किए काम पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की जनता को विकास और किसान-किस्मत सुधार की दिशा में किए गए कामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सबसे बड़ी ताकत इसके किसान और मछुआरे हैं, और NDA केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से कृषि और मत्स्य क्षेत्र में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। मोदी ने बताया कि किसानों के लिए बैंक खाते खोलने, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के तहत अब तक लगभग 4 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों तक पहुंचाए जा चुके हैं।
तमिलनाडु में एनडीए सरकार तय
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा-एनडीए की डबल इंजन सरकार का गठन होना पक्का है। डीएमके सरकार का लोकतंत्र और जवाबदेही से कोई लेना-देना नहीं; यह केवल एक परिवार के लिए काम करती है। यहां का बच्चा भी जानता है कि वहां कितना भ्रष्टाचार हो रहा है और पैसा किसकी जेब में जा रहा है।
अन्य वीडियो