सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Narendra Modi meets Twenty20 party Founder Sabu M Jacob and Thiruvananthapuram Kerala

क्या केरल के सियासी चौसर पर नया मोहरा?: पीएम मोदी ने किस युवा नेता से की मुलाकात? कांग्रेस को चुनौती की कवायद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 23 Jan 2026 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार

ट्वेंटी20 पार्टी के एनडीए में शामिल होने और उसके प्रमुख की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद केरल की राजनीति में हलचल तेज है। वडवुकोड-पुथेनक्रुज पंचायत में कांग्रेस सत्ता में तो है, लेकिन उसे ट्वेंटी20 के जरिए एनडीए का अप्रत्यक्ष समर्थन मिल रहा है। इस स्थिति ने कांग्रेस को असहज कर दिया है। आइए पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।

PM Narendra Modi meets Twenty20 party Founder Sabu M Jacob and Thiruvananthapuram Kerala
राजीव चंद्रशेखर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के तिरुवनंतपुरम में ट्वेंटी20 पार्टी के संस्थापक - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल की राजनीति में एक नया समीकरण उभरता दिख रहा है। ट्वेंटी20 पार्टी के प्रमुख की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। ट्वेंटी20 के एनडीए में शामिल होने से एर्नाकुलम जिले की वडवुकोड-पुथेनक्रुज पंचायत में सत्ता संतुलन पूरी तरह बदल गया है। 

Trending Videos


वडवुकोड-पुथेनक्रुज पंचायत 17 सदस्यों की है। यहां लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एलडीएफ सबसे बड़ा दल बनकर उभरा था, जिसके पास आठ सदस्य थे। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी यूडीएफ के पास सात सदस्य थे। दो सदस्य ट्वेंटी20 पार्टी के थे। इन्हीं दो सदस्यों के समर्थन से यूडीएफ ने पंचायत में सत्ता हासिल की थी। अब ट्वेंटी20 के एनडीए में जाने से कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्वेंटी20 की एंट्री से बदला सत्ता संतुलन
ट्वेंटी20 को काइटेक्स ग्रुप समर्थित राजनीतिक दल माना जाता है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने के बाद कांग्रेस विरोधाभास में फंस गई है। एक तरफ यूडीएफ सत्ता में है, तो दूसरी तरफ उसका अप्रत्यक्ष समर्थन अब एनडीए से जुड़ी पार्टी के जरिए मिल रहा है। इसे लेकर माकपा यानी सीपीआई(एम) ने कांग्रेस पर हमला बोला है और पंचायत की सत्ता छोड़ने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Karthigai Deepam Row: कार्तिगई दीपम मामले में बोले PM मोदी, हमारे नेता श्रद्धालुओं के अधिकारों के समर्थन में

पंचायत अध्यक्ष की सफाई
पंचायत अध्यक्ष रेजी थॉमस ने विवाद को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने सभी सदस्यों से समर्थन मांगा था और ट्वेंटी20 के सदस्यों ने उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के दिशा-निर्देशों के अनुसार भाजपा, माकपा और एसडीपीआई के समर्थन से सत्ता में आना मना है, जबकि सीपीआई का समर्थन मान्य है। ट्वेंटी20 के अब एनडीए में शामिल होने के सवाल को उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि हर गठबंधन में कई दल होते हैं।

कांग्रेस ने यथास्थिति बनाए रखने के संकेत दिए
एर्नाकुलम जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने कहा कि पंचायत में किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है। उनका दावा है कि वडवुकोड-पुथेनक्रुज ही नहीं, बल्कि अन्य पंचायतों में भी ट्वेंटी20 के सदस्य कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे। जब उनसे भविष्य में अविश्वास प्रस्ताव या दलबदल कानून की संभावना पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। साफ है कि ट्वेंटी20 की एनडीए में एंट्री ने कांग्रेस के लिए नई राजनीतिक चुनौती खड़ी कर दी है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article