सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi: 'Those who spread terrorism, their condition is now worse', big attack Pakistan on terrorism

PM Modi: 'जिन्होंने फैलाया आतंकवाद, उनकी हालत अब खराब', दहशतगर्दी पर पीएम मोदी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आदर्श शर्मा Updated Wed, 20 Mar 2024 10:34 PM IST
सार

आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  'नया भारत' आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता है, बल्कि मुंह तोड़ जवाब देता है। जिन्होंने आतंकवाद को फैलाया, अब उनकी हालत ही खराब हो गई है। 

विज्ञापन
PM Modi: 'Those who spread terrorism, their condition is now worse', big attack Pakistan on terrorism
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'नया भारत' आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता है, बल्कि मुंह तोड़ जवाब देता है। आतंकवाद से जुड़े लोगों को सबक सिखाने का 'नया भारत' दम रखता है। भारत पर आतंकी हमला कराने वालों का क्या हाल हो रहा है, ये दुनियाभर के लोग देख रहे हैं। 
Trending Videos


आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता 'नया भारत'- पीएम मोदी
बालाकोट हवाई हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चाहे आतंकवाद को संरक्षण देने वाले लोग हो या प्रगति और शांति चाहने वाले देश, उन सभी ने बढ़ते भारत को अनुभव किया है। पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से उत्पन्न होने वाला आतंकवाद द्विपक्षीय संबंधों में चिंता का विषय बना हुआ है। भारत ने हमेशा से पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने पर जोर दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान उच्च मुद्रास्फीति, घटते विदेशी भंडार, उच्च ऋण और अत्यधिक ईंधन की कीमतों के साथ एक चौंका देने वाले आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप पहले से तैयार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पिछले 10 साल के अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड लोगों के सामने रख रही है। हमने अगले 25 वर्षों के लिए एक रोडमैप बना रखा है। हम अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के लिए भी योजना बना रहे हैं। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में होंगे। चुनाव आयोग ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है इसलिए उन्हें पकड़ना आसान है। आज, पैसों के लेन-देन को छिपाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है और इसलिए अब बिस्तरों और दीवारों से धन के भंडार पाए जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद के घर से आप सभी को पता है कि कितना कैश मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। 

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करता हूं, तो गाली देते हैं- पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पहले लोग सवाल करते थे कि सीबीआई और ईडी ने शक्तिशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की, जबकि शक्तिशाली और भ्रष्ट लोग अब पूछ रहे हैं कि एजेंसियां उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों के नेताओं के पास से बड़े पैमाने पर नकदी की बरामदगी का हवाला दिया और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की कड़ी कार्रवाई ने उन्हें गाली देने के लिए उकसाया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही- पीएम मोदी
पिछले 10 वर्षों में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर को पार कर गया है। भारत का निर्यात तेजी से बढ़ा है। हमें और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। आज पूरी दुनिया 21वीं सदी को भारत की सदी मानती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed