{"_id":"68bf068ecd3da92cda0e8dba","slug":"prime-minister-narendra-modi-on-monday-condemned-the-attack-in-jerusalem-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jerusalem Attack: PM मोदी ने यरुशलम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- भारत आतंकवाद बर्दाश्त न करने की नीति पर कायम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jerusalem Attack: PM मोदी ने यरुशलम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- भारत आतंकवाद बर्दाश्त न करने की नीति पर कायम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 08 Sep 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस्राइल की राजधानी यरुशलम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है।

पीएम मोदी
- फोटो : एक्स/बीजेपीफॉरइंडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है। उत्तरी यरुशलम में एक बस स्टॉप पर फलस्तीनी हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

Trending Videos
'भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग'
पीएम मोदी ने कहा, यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रधानमंत्री ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा, भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया के बाद इस्राइली समकक्ष नेतन्याहू ने कही ये बात
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी की संवेदनाओं के बाद प्रतिक्रिया दी। प्रधानमंत्री कार्यालय से किए गए आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा गया, 'इस्राइल के साथ खड़े होने और हम सभी के लिए खतरा बने आतंक के अभिशाप के खिलाफ एकजुटता प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।'
Prime Minister of Israel tweets, "Thank you Prime Minister Narendra Modi for standing with Israel and against the scourge of terror that threatens us all." pic.twitter.com/pMcDq41mr3
— ANI (@ANI) September 8, 2025
कब और कहां हुआ हमला
गौरतलब है कि उत्तरी यरूशलम के एक भीड़भाड़ वाले चौराहे पर स्थित बस स्टॉप पर सोमवार सुबह की गई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। हमले में कम से कम कम 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें सात की हालत गंभीर बताई जाती है। उधर, सुरक्षा बलों व नागरिकों की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर भी मारे गए। हमास ने जिम्मेदारी लिए बिना हमले की सराहना की और इसे अपने लोगों के खिलाफ अपराधों का स्वाभाविक जवाब बताया। इस्राइली पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा प्रमुखों के साथ स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
हमलावरों ने बस में घुसकर भी गोलीबारी की
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने उन लोगों पर गोलियां बरसाईं जो बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इस्राइली मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमलावरों ने बस में घुसकर भी गोलीबारी की। जिस चौराहे पर गोलीबारी की घटना हुई, वहां से एक सड़क यहूदी बसावट की ओर जाती है। हमले की फुटेज में दर्जनों लोगों को भागते देखा जा सकता है। मौके पर सबसे पहले पहुंचने वाले चिकित्साकर्मियों ने बताया कि वहां अफरा-तफरी का माहौल था। चारों तरफ कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे। घायल लोग फुटपाथ पर पड़े हुए थे। सैकड़ों सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे, ताकि शेष हमलावरों या विस्फोटकों की तलाश की जा सके जो इलाके में लगाए गए हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: PM Modi: 'सांसद अपने क्षेत्र में स्वदेशी मेला लगवाएं', PM बोले- व्यापारियों से GST में कटौती की चर्चा भी करें
रामल्लाह क्षेत्र से आए थे आतंकी
इस्राइली सेना ने कहा कि वह पश्चिमी तट के पास के शहर रामल्लाह के बाहरी इलाके में स्थित फलस्तीनी गांवों को घेर रही है। आतंकियों ने कार्लो सबमशीन गन का इस्तेमाल किया, जिसे कार्ल गुस्ताव के नाम से भी जाना जाता है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, ये आतंकी पश्चिमी तट के फलस्तीनी हैं। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के अनुसार, माना जा रहा है कि दोनों आतंकी रामल्लाह क्षेत्र के गांवों से आए थे। ये सबमशीन गन आमतौर पर पश्चिमी तट की अवैध फैक्टरियों में बनाई जाती हैं। दोनों बंदूकधारियों को घटनास्थल पर ही गोली मार दी गई। हालांकि, उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।