{"_id":"56e49ab44f1c1b377e8b4568","slug":"protest-against-india-pakistan-match-in-kolkata","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोलकाता में भारत-पाक मैच का विरोध, पिच खोदने की धमकी ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
कोलकाता में भारत-पाक मैच का विरोध, पिच खोदने की धमकी
रीता तिवारी/ अमर उजाला, कोलकाता
Updated Sun, 13 Mar 2016 04:10 AM IST
विज्ञापन
सार
- स्टेडियम के इर्द-गिर्द सुरक्षा कड़ी कर दी गई
- एटीएफआई नाम के इस संगठन ने पाकिस्तानी टीम के मैच खेलने के विरोध में यह धमकी दी

india vs pakistan
- फोटो : pti
विज्ञापन
विस्तार
कोलकाता के ईडन गार्डन में 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विरोध में एक संगठन ने पिच खोदने की धमकी दी है। इसके बाद स्टेडियम के इर्द-गिर्द सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एंटी-टेररिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया (एटीएफआई) नाम के इस संगठन ने पाकिस्तानी टीम के मैच खेलने के विरोध में यह धमकी दी है।

Trending Videos
उसने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी एक पत्र भेज कर यहां मैच नहीं कराने की मांग की है। एटीएफआई के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा है कि पाकिस्तानी टीम की मेजबानी अपनी शहादत देने वाले तमाम बहादुर जवानों का अपमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगठन ने ममता से इस मैच के दौरान कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं मुहैया कराने की अपील की है। संगठन की मांग है कि पाकिस्तान जब तक मुंबई, पठानकोट और पांपोर हमलों के आरोपियों को भारत को नहीं सौंप देता, तब तक उसकी मेजबानी नहीं की जानी चाहिए।
शांडिल्य ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता ईडन गार्डन के अलावा पाकिस्तानी टीम के होटल के सामने भी प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि संगठन किसी भी कीमत पर यह मैच नहीं होने देगा और इसके लिए वह ईडन की पिच खोदने के लिए तैयार है। इसी संगठन ने धर्मशाला में भी पिच खोदने की धमकी दी थी।
सुरक्षा कारणों से बाद में यह मैच कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने इस पाकिस्तानी टीम को यहां अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का भरोसा दिया है।