सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Putin India Visit: Russian President to Arrive with Flying Fortress, Highest-Level Fortress Security Activated

पुतिन का भारत दौरा: ‘उड़ता किला’ लेकर आएंगे रूसी राष्ट्रपति, मोदी पर अटूट भरोसे संग फोर्ट्रेस सिक्योरिटी लागू

अमर उजाला नेटवर्क, मास्को/नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 03 Dec 2025 04:45 AM IST
सार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर अभेद्य सुरक्षा घेरे के साथ पहुंचेंगे। उनका विमान ‘फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ कहा जाता है। सड़क से आसमान तक भारत और रूस ने मिलकर अब तक की सबसे मजबूत सुरक्षा तैयार की है।

विज्ञापन
Putin India Visit: Russian President to Arrive with Flying Fortress, Highest-Level Fortress Security Activated
व्लादिमीर पुतिन। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक की सबसे उच्च श्रेणी की वीवीआइपी सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। पुतिन जिनके विमान को दुनिया में आसमान में उड़ता किला कहा जाता है, उनके साथ सड़क मूवमेंट के लिए सुरक्षित लिमोजिन से लेकर भोजन और संचार व्यवस्था तक रूस अपनी पूरी टीम और उपकरण भारत लाता है। भारत आने पर पुतिन फोर्ट्रेस सिक्योरिटी पर रहेंगे।

Trending Videos


फोर्ट्रेस सिक्योरिटी वह सुरक्षा है जिसमें लक्ष्य को हर तरह के बाहरी खतरे से लगभग पूरी तरह अजेय बना दिया जाता है। मोदी दुनिया के उन चुनिंदा शासन प्रमुखों में हैं जिन पर पुतिन बेहद भरोसा करते हैं।अधिकारिक राजनयिक सूत्र और सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से प्राप्त जानकारी बताती है कि पुतिन के विमान और सुरक्षा प्रोटोकॉल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान से तुलना के योग्य है और कई पहलुओं में उससे अलग भी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सड़क मूवमेंट : रूस लाता है अपनी खुद की बख्तरबंद लिमोजिन
पुतिन के किसी भी दौर पर सुरक्षा सिर्फ विमान तक सीमित नहीं रहती। सड़क सुरक्षा के लिए रूस भारत में अपना पूरा मोटरकेड लाता है, जिसमें औरुस सेनैत लिमोजिन शामिल होती है। वही कार जिसमें मॉस्को में राष्ट्रपति काफिला चलता है। यह कार बुलेट-प्रूफ और ग्रेनेड-प्रूफ आरपीजी-विस्फोटक प्रतिरोधक,हर्मेटिक सील से लैस, गैस-अटैक में भी सुरक्षित रहती है।

एयर फोर्स वन से कम नहीं है आईएल-96-3000 प्यू
स्ट्रैटेजिक एविएशन इंटेलिजेंस नेटवर्क की गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा का सबसे उच्च मानदंड उस उड़ान को माना जाता है जिसमें राष्ट्राध्यक्ष यात्रा करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एअर फोर्स वन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आईएल-96-3000 प्यू दोनों विमानों को वैश्विक सुरक्षा ढांचे में उड़ता हुआ सैन्य मुख्यालय कहा जाता है। दोनों में सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत है।

ये भी पढ़ें:- Putin: यूक्रेन युद्ध को लेकर यूरोपीय देशों पर बरसे पुतिन; भारत दौरे से पहले बोले- 'पीएम मोदी के साथ...'

पुतिन के विमान में मल्टी-लेयर मिसाइल जैमिंग सिस्टम मौजूद है जो दुश्मन के हमले भ्रमित करके निष्क्रिय कर देता है। वहीं, एअर फोर्स वन में मिसाइल-डिफेंस आर्मर और एंटी-इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स शील्ड है, जो न्यूक्लियर या इलेक्ट्रॉनिक हमले के बीच भी विमान को संचालन योग्य बनाए रखती है।

भारत की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ने दिया कूटनीतिक संदेश
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पुतिन के आगमन के लिए थल, जल और वायु सुरक्षा प्रोटोकॉल को सक्रिय कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एयरस्पेस प्रतिबंध, संचार जैमिंग, एंटी-ड्रोन ढाल और रणनीतिक मार्ग सुरक्षा तैनात की जाएगी। विदेश नीति विश्लेषकों का मानना है कि इतनी उच्च स्तरीय सुरक्षा सिर्फ जोखिम प्रबंधन नहीं है यह दोनों देशों के बीच विश्वास, वैश्विक शक्ति संतुलन और रणनीतिक रिश्तों का भी संदेश देती है। व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन के साथ आसमान से लेकर सड़क तक सुरक्षा तैयारियां दुनिया के शीर्षतम वीवीआइपी स्तर की हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed