सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Rahul questions PM Modi's silence on issue of air pollution in national capital

Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 28 Nov 2025 01:01 PM IST
सार

Delhi Air Pollution: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पर सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है, लेकिन आम लोग पहले से ज्यादा परेशान हैं।

विज्ञापन
Rahul questions PM Modi's silence on issue of air pollution in national capital
राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर तीखा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा इतनी खराब हो चुकी है कि यह अब स्वास्थ्य संकट बन गई है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर संसद में तुरंत विस्तृत चर्चा की मांग करते हुए कहा कि सरकार को सख्त और लागू होने वाला एक्शन प्लान लाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बच्चे और बुजुर्ग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, तब सरकार चुप क्यों है और कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Congress: 'क्या पीएम मोदी अपने अच्छे दोस्त के सामने दक्षिण अफ्रीका का मामला उठाएंगे?' कांग्रेस ने पूछे सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ महिलाओं से मिले राहुल, साझा किया वीडियो
राहुल गांधी ने कुछ माताओं से अपने घर पर मुलाकात की और उनकी चिंता को एक वीडियो के जरिए साझा किया। उन्होंने कहा, 'हर मां यही कहती है, उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस ले रहा है। वे थक चुकी हैं, डरी हुई हैं और नाराज हैं।'

बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं- राहुल गांधी
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा, 'मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई तत्परता, कोई योजना या कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती?' राहुल गांधी ने कहा कि भारत के बच्चों को साफ हवा चाहिए, बहाने नहीं।

दिल्ली की हवा की स्थिति
पिछले 15 दिनों से दिल्ली की हवा बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार आने वाले हफ्ते में भी राहत मिलने की उम्मीद कम है।

यह भी पढ़ें - Karnataka: 'कर्नाटक कांग्रेस में दो फाड़ हो जाए तो कोई चौंकेगा नहीं', सीएम पद को लेकर खींचतान पर भाजपा का तंज

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि अस्थमा मरीज, दिल के मरीज, धूम्रपान करने वाले, बच्चे और बुजुर्ग खास तौर पर सावधान रहें, क्योंकि प्रदूषित हवा फेफड़ों की क्षमता कम करती है, सूजन पैदा करती है और पुरानी बीमारियों को बढ़ा सकती है। डॉक्टरों के अनुसार, अब नियमित स्वास्थ्य जांच और सांस से जुड़ी बीमारियों की स्क्रीनिंग जरूरी होती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed