{"_id":"694a8dbacd433668690d3e51","slug":"rail-reservations-in-delhi-and-surrounding-areas-are-suspended-for-four-hours-tonight-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railways: दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज रात रेल रिजर्वेशन पर ब्रेक, इसलिए चार घंटे बंद रहेगी सर्विस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Railways: दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज रात रेल रिजर्वेशन पर ब्रेक, इसलिए चार घंटे बंद रहेगी सर्विस
डिजिटल ब्यूरो ,अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अस्मिता त्रिपाठी
Updated Tue, 23 Dec 2025 06:10 PM IST
सार
अगर आप राजधानी दिल्ली या आसपास के राज्यों से शुरु होने वाली ट्रेनों से रिजर्वेशन कराने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, मंगलवार रात यानी 23 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर की सुबह तक दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की सभी सर्विस बंद रहेंगी।
विज्ञापन
भारतीय रेल
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप राजधानी दिल्ली या आसपास के राज्यों से शुरु होने वाली ट्रेनों से रिजर्वेशन कराने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, मंगलवार रात यानी 23 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर की सुबह तक दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की सभी सर्विस बंद रहेंगी। हालांकि रेलवे का कहना है कि जिस समय यह सर्विस बंद रहेगी। उस दौरान बहुत ही कम लोगों को असुविधा होगी। क्योंकि इस दौरान कम लोग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के मुताबिक, यह प्रस्तावित बंद दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से जुड़े तकनीकी सुधार और सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आगे चलकर यात्रियों को अधिक तेज और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। देशभर में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का संचालन पांच प्रमुख शहर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और गुवाहाटी से किया जाता है। इनमें दिल्ली पीआरएस उत्तर भारत के बड़े हिस्से की ट्रेनों के रिजर्वेशन, चार्टिंग और पूछताछ का काम संभालता है। तय अवधि के दौरान दिल्ली पीआरएस से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।
शेखर ने बताया, यह अस्थायी बंद केवल दिल्ली पीआरएस सिस्टम तक सीमित रहेगा, इसलिए इसका असर दिल्ली ज़ोन से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। इस अवधि के दौरान दिल्ली पीआरएस से जुड़ी कोई भी बुकिंग या अन्य प्रक्रिया न तो दिल्ली के आरक्षण काउंटरों पर हो पाएगी और न ही देश के किसी अन्य शहर के रिजर्वेशन सेंटर से की जा सकेगी। इसके अलावा, दिल्ली से संचालित ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग और पीएनआर से जुड़ी सेवाएं भी कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि जो लोग मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह के आसपास किसी ट्रेन में टिकट बुक कराने की योजना बना रहे हैं, वे समय से पहले ही अपना रिजर्वेशन पूरा कर लें। सिस्टम बंद रहने के दौरान नई बुकिंग या टिकट रद्द करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, इसलिए असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को पहले से योजना बनाकर टिकट लेने की सलाह दी गई है। 23 दिसंबर की रात 11.45 से 24 दिसंबर की सुबह 4.15 तक पीआरएस साइट 4 घंटे 30 मिनट के लिए बंद रहेगी।
Trending Videos
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के मुताबिक, यह प्रस्तावित बंद दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से जुड़े तकनीकी सुधार और सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आगे चलकर यात्रियों को अधिक तेज और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। देशभर में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का संचालन पांच प्रमुख शहर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और गुवाहाटी से किया जाता है। इनमें दिल्ली पीआरएस उत्तर भारत के बड़े हिस्से की ट्रेनों के रिजर्वेशन, चार्टिंग और पूछताछ का काम संभालता है। तय अवधि के दौरान दिल्ली पीआरएस से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेखर ने बताया, यह अस्थायी बंद केवल दिल्ली पीआरएस सिस्टम तक सीमित रहेगा, इसलिए इसका असर दिल्ली ज़ोन से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। इस अवधि के दौरान दिल्ली पीआरएस से जुड़ी कोई भी बुकिंग या अन्य प्रक्रिया न तो दिल्ली के आरक्षण काउंटरों पर हो पाएगी और न ही देश के किसी अन्य शहर के रिजर्वेशन सेंटर से की जा सकेगी। इसके अलावा, दिल्ली से संचालित ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग और पीएनआर से जुड़ी सेवाएं भी कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि जो लोग मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह के आसपास किसी ट्रेन में टिकट बुक कराने की योजना बना रहे हैं, वे समय से पहले ही अपना रिजर्वेशन पूरा कर लें। सिस्टम बंद रहने के दौरान नई बुकिंग या टिकट रद्द करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी, इसलिए असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को पहले से योजना बनाकर टिकट लेने की सलाह दी गई है। 23 दिसंबर की रात 11.45 से 24 दिसंबर की सुबह 4.15 तक पीआरएस साइट 4 घंटे 30 मिनट के लिए बंद रहेगी।