{"_id":"694baec71882ca9e3f04bbd9","slug":"sabarimala-temple-controversy-rajeev-chandrasekhar-cbi-demand-gold-theft-case-cbi-probe-demand-ayyappa-temple-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"सबरीमाला मंदिर विवाद: भाजपा का राज्य सरकार पर हमला, लगाया मूर्तियों की तस्करी का आरोप; CBI जांच की मांग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सबरीमाला मंदिर विवाद: भाजपा का राज्य सरकार पर हमला, लगाया मूर्तियों की तस्करी का आरोप; CBI जांच की मांग
अमर उजाला नेटवर्क, तिरुवनंतपुरम
Published by: अमन तिवारी
Updated Wed, 24 Dec 2025 03:21 PM IST
सार
केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने सबरीमाला मंदिर में कथित अनियमितताओं को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इसे अपवित्रता का गंभीर कृत्य बताया और सीबीआई जांच की मांग की है। चंद्रशेखर ने दावा किया कि मंदिर से सोना चोरी और मूर्तियों की तस्करी में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क शामिल है।
विज्ञापन
राजीव चंद्रशेखर, केरल भाजपा अध्यक्ष
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को सबरीमाला मंदिर में कथित अनियमितताओं को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इसे अपवित्रता का एक गंभीर कृत्य करार देते हुए कहा कि यह सोने की चोरी से कहीं अधिक है। उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।
Trending Videos
लूट और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का दावा
राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'एक अयप्पा भक्त के तौर पर, इन घटनाओं से उन्हें गहरा दुख और पीड़ा हुई है'। उन्होंने दावा किया कि नई जांच से पता चलता है कि भगवान अयप्पा मंदिर में लूटपाट सिर्फ रिपोर्ट किए गए 4.5 किलो सोने तक सीमित नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया, 'जांच से अब पता चलता है कि एलडीएफ के नियुक्त देवस्वोम बोर्ड के तहत सबरीमाला से चार पंचधातु की मूर्तियां निकालकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क को बेच दी गईं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा ने लगाया आरोप
भाजपा नेता के मुताबिक, 2015 में यूडीएफ शासन के दौरान बदली गई पवित्र 'पठिनट्टम पड़ी' (18 सीढ़ियों) के कुछ हिस्सों के साथ भी बाद में छेड़छाड़ की गई और उन्हें लूट लिया गया। इन खुलासों को बेहद परेशान करने वाला बताते हुए चंद्रशेखर ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ दोनों को शामिल करते हुए एक बड़ी राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया।उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले कहा, कुछ लोगों को गिरफ्तार करना काफी नहीं है। यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है - जो कांग्रेस-यूडीएफ के तहत शुरू हुई और सीपीएम-एलडीएफ के तहत पूरी हुई।' चंद्रशेखर ने कहा कि ये भगवान अयप्पा और दुनिया भर के लाखों भक्तों के साथ विश्वासघात है।
ये भी पढ़ें: Kerala: सबरीमाला मंदिर में मंडला पूजा की तैयारियां, भगवान अयप्पा के 'थंका अंकी' की भव्य शोभायात्रा शुरू
नेता ने की सीबीआई जांच की मांग
नेता ने जोर देकर कहा कि सच्चाई का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) पर्याप्त नहीं होगा और उन्होंने सीबीआई जांच की अपनी मांग दोहराया। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर इस मुद्दे को मामूली गलती बताकर कम आंकने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया, और कहा कि पार्टी अयप्पा भक्तों को न्याय दिलाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी। अपने बयान को "स्वामीये शरणम अयप्पा" के नारे के साथ खत्म करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा तब तक पीछे नहीं हटेगी जब तक सच्चाई पूरी तरह सामने नहीं आ जाती।
एसआईटी ने दो आरोपियों को क्या गिरफ्तार
बता दें कि सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर कुछ समय से सोने के गायब होने को लेकर एक बड़े राजनीतिक विवाद का केंद्र बना हुआ है। मामले में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम सोने के गायब होने और संबंधित शिकायतों की जांच कर रही है, और इस संबंध में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के दो अध्यक्षों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: Kerala Family Suicide: बच्चों को जहर देने के बाद पिता-दादी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में, एसआईटी ने एक विजिलेंस कोर्ट को बताया कि स्मार्ट क्रिएशन्स के पंकज भंडारी और बल्लारी के ज्वेलर गोवर्धन रोडम ने सबरीमाला मंदिर की कलाकृतियों से सोना चुराने की साजिश में मुख्य भूमिका निभाई थी। एसआईटी ने पिछले हफ्ते भंडारी और रोडम दोनों को गिरफ्तार किया था।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन