सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sanjay Raut bats for Oppn unity ahead of polls, asks Cong Marathi leadership to help 'save' Mumbai

Politics: 'भाजपा को हराना व मुंबई को बचाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी', राउत ने बताया इंडिया गठबंधन के बनने का मकसद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 23 Oct 2025 04:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले दोनों (एनडीए और इंडिया) गठबंधन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा को हराना व मुंबई को बचाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। 

Sanjay Raut bats for Oppn unity ahead of polls, asks Cong Marathi leadership to help 'save' Mumbai
संजय राउत, सांसद, शिवसेना यूबीटी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने गुरुवार को महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों से पहले विपक्षी एकता की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराना और मुंबई को बचाना अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। संजय राउत ने कांग्रेस की मराठी नेतृत्व से अपील की कि वे मुंबई के सामने मंडरा रहे खतरे को समझें और शहर को बचाने के लिए आगे आएं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Karnataka Vote Chori: 'एक वोट हटवाने की कीमत 80 रुपए...', SIT जांच में खुलासा; छह संदिग्धों पर कसा शिकंजा
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस से तल्खी पर संजय राउत की टिप्पणी
उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस के एमएलसी भाई जगताप के बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में न तो शिवसेना (यूबीटी) और न ही राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन करेगी। संजय राउत ने जवाब में कहा, 'कांग्रेस हमारी सहयोगी पार्टी है- चाहे वह इंडिया गठबंधन हो या महा विकास आघाड़ी (एमवीए)। ये दोनों केवल एक पार्टी से नहीं बने हैं। कांग्रेस के अलावा भी कई दल इसमें शामिल हैं।'

'मुंबई को अदाणी के जबड़ों से बचाना होगा'
पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने कहा, 'हमें भाजपा को हराकर मुंबई को बचाना है। यह लोकतंत्र, संविधान और मुंबई की अस्मिता की लड़ाई है। अगर विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ेंगे, तो मराठी मानूस भी इसका समर्थन करेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर किसी ने बीएमसी या स्थानीय चुनाव को लेकर अलग रुख अपनाया है, तो वह उनका मामला है। लेकिन हम ऐसा कोई बयान नहीं देंगे जो हमारे सहयोगियों को मुश्किल में डाले। राज ठाकरे की पार्टी स्वतंत्र है, लेकिन हमारा मकसद स्पष्ट है- भाजपा को रोकना और मुंबई को अदाणी के जबड़ों से बचाना।'

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से ही होगी बात'
संजय राउत ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अगर किसी गठबंधन पर बात करनी है तो हम राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल या रमेश चेन्निथला से बात करेंगे। अभी तक इन चार नेताओं से इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है।' उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वेणुगोपाल से कुछ मुद्दों पर बातचीत हुई थी, जिसमें एमएनएस को महा विकास आघाड़ी में शामिल करने को लेकर संकेत दिए गए थे। इस दौरान संजय राउत ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन का गठन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

यह भी पढ़ें - Bombay High Court: 'वयस्क है, फैसले खुद ले सकती हैं', कोर्ट ने गर्भवती महिला को परिवार से सुरक्षा का आदेश दिया

बिहार का उदाहरण देकर कांग्रेस पर तंज
बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे पर चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए संजय राउत ने सवाल किया, 'वहां कांग्रेस और राजद कई सीटों पर आमने-सामने हैं। क्या बिहार में कोई राज ठाकरे या उद्धव ठाकरे हैं?'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed