सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   School bus driver held for kidnap, extortion threat to student's family

Maharashtra: ठाणे में स्कूल बस चालक गिरफ्तार, छात्र के परिवार से फिरौती मांगने और अपहरण की धमकी देने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ठाणे। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 27 Oct 2025 02:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Maharashtra: ठाणे में पुलिस ने एक स्कूल बस चालक को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी बस में सफर करने वाले 15 वर्षीय छात्र के अपहरण की धमकी देकर उसके माता-पिता से चार लाख रुपये की मांग की थी। चालक काशीमिरा इलाके में मोबाइल और सिम कार्ड की दुकान भी चलाता था और उसने अपने एक ग्राहक की सिम का इस्तेमाल धमकी भरे संदेश भेजने के लिए किया।  

School bus driver held for kidnap, extortion threat to student's family
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस ने एक बस चालक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चालक ने अपनी बस में सफर करने वाले छात्र का अपहरण करने की धमकी दी और उसके माता-पिता से चार लाख रुपये की मांग की। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 


पुलिस उपायुक्त (जोन-1) राहुल चव्हाण ने बताया कि आरोपी बस चालक महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काशीमिरा इलाके में मोबाइल फोन और सिम कार्ड की दुकान भी चलाता है। उसने जल्दी पैसे कमाने की लालच में यह फिरौती की साजिश रची। शनिवार को छात्र (15 वर्षीय) की मां को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से संदेश मिला। इसमें धमकी दी गई थी कि अगर चार लाख रुपये नहीं दिए गए तो उनके बेटे का अपहरण किया जाएगा। इसके बाद मां ने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। छात्र भी काशीमिरा का निवासी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'मैंने कभी जरांगे के खिलाफ कुछ नहीं कहा, मराठा-ओबीसी एकता की जरूरत', मंत्री पंकजा मुंडे का बयान

'ग्राहक का सिम कार्ड बदलकर दी धमकी'
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह धमकी वाला संदेश एक स्थानीय मोबाइल फोन दुकान से जुड़े नंबर से भेजा गया था। अधिकारी ने बताया कि बस चालक की खुद की मोबाइल और सिम कार्ड की दुकान थी। उसने अपने एक कम पढ़े-लिखे ग्राहक की सिम कार्ड को बदलकर उसकी जगह एक निष्क्रिय सिम लगा दी और उस सक्रिय सिम से छात्र के परिवार को व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेजे। चालक ने अपने पास मौजूद लड़के की एक तस्वीर का इस्तेमाल कर उसकी मां को फिरौती के संदेश भेजे।

आरोपी ने अपराध कबूला: पुलिस
पुलिस ने बस चालक हरिराम सोमा (37 वर्षीय) से पूछताछ की, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी भी काशीमिरा का ही रहने वाला है और उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी चव्हाण ने कहा, पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि बच्चे को कोई नुकसान न पहुंचे। शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों में हमारी तकनीकी टीम ने डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें: 'अनुसंधान और विकास के बिना आगे नहीं बढ़ सकता कोई भी देश...', रक्षा विनिर्माताओं से बोले राजनाथ सिंह

बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक धमकी और फिरौती के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने अपनी बस में सफर करने वाले चार अन्य छात्रों के माता-पिता को भी निशाना बनाया था। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed