{"_id":"63ac42dba26cd105c94ba505","slug":"serum-institute-to-provide-2-crore-covishield-doses-to-central-govt-free-of-cost","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona Vaccine: कोरोना के खतरे के बीच SII की सरकार को पेशकश, कोविशील्ड की दो करोड़ खुराक मुफ्त देने को तैयार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Corona Vaccine: कोरोना के खतरे के बीच SII की सरकार को पेशकश, कोविशील्ड की दो करोड़ खुराक मुफ्त देने को तैयार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 28 Dec 2022 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
सीरम इंस्टीट्यूट में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर 410 करोड़ रुपये की मुफ्त खुराक देने देने की पेशकश की है। सिंह ने मंत्रालय से जानना चाहा है कि इसकी डिलीवरी कैसे की जा सकती है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
- फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने केंद्र सरकार को कोविशील्ड वैक्सीन की दो करोड़ खुराक नि:शुल्क देने की पेशकश की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह बात कही।

Trending Videos
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर 410 करोड़ रुपये की मुफ्त खुराक देने देने की पेशकश की है। सिंह ने मंत्रालय से जानना चाहा है कि इसकी डिलीवरी कैसे की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईआई ने अब तक राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सरकार को कोविशील्ड की 170 करोड़ से अधिक खुराकें प्रदान कीं हैं। चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों ने कोविड-19 के मामलों में तेजी रिपोर्ट की है। भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।
भारत ने कोविड पॉजिटिव नमूनों की निगरीनी और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को आगाह किया कि अगले चालीस दिन महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि देश में जनवरी में कोविड के मामलों में उछाल देखा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, अगर कोई लहर होती है तो भी मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी।
केंद्र सरकार ने शनिवार प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मामलों में नए उछाल से निपटने के लिए देश की तैयारियों का आकलन करने के लिए बैठकें की हैं। मंगलवार को देशभर की स्वास्थ्य सुविधाओं में कोविड संक्रमण से तेजी से निपटने के लिए परिचालन तत्परता की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन