{"_id":"697334482459fcef6e00727a","slug":"shashi-tharoor-vs-congress-kerala-mp-skip-election-meeting-dikshit-says-does-not-make-difference-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tharoor: कांग्रेस-थरूर में फिर छिड़ी रार? अहम बैठक में नहीं पहुंचे, संदीप दीक्षित बोले- कोई फर्क नहीं पड़ता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tharoor: कांग्रेस-थरूर में फिर छिड़ी रार? अहम बैठक में नहीं पहुंचे, संदीप दीक्षित बोले- कोई फर्क नहीं पड़ता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं और अब ये मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। केरल में इस साल विधानसभा चुनाव है और शशि थरूर चुनावी परिदृश्य से गायब हैं। वे पार्टी की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी कह दिया है कि उनके बैठकों में शामिल होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
संसद परिसर में राहुल गांधी से बात करते कांग्रेस सांसद शशि थरूर।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। केरल चुनाव को लेकर हुई एक अहम बैठक में तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर नहीं पहुंचे। जब इसे लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी बड़े नेता थे, वो सभी बैठक में शामिल हुए, जो बड़े नेता नहीं हैं, वे इस बैठक से गायब रहे।
कांग्रेस की बैठकों से दूरी बना रहे थरूर
ये भी पढ़ें- PM Modi: 'प्रधानमंत्री इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने में सबसे माहिर', कांग्रेस ने क्यों लगाए ये आरोप?
कांग्रेस में अपनी भूमिका से खुश नहीं हैं थरूर?
Trending Videos
कांग्रेस की बैठकों से दूरी बना रहे थरूर
- शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब ये नाराजगी सतह पर आ गई है। केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी है।
- हालांकि पूरे चुनावी परिदृश्य से शशि थरूर नदारद हैं और वे पार्टी की अहम बैठकों से भी दूरी बना रहे हैं।
- जब इसे लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से सवाल किया गया तो उन्होंने कह दिया कि शशि थरूर के आने या न आने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
- दीक्षित ने कहा कि जो बड़े नेता नहीं हैं, अगर वे बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- PM Modi: 'प्रधानमंत्री इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने में सबसे माहिर', कांग्रेस ने क्यों लगाए ये आरोप?
कांग्रेस में अपनी भूमिका से खुश नहीं हैं थरूर?
- बीते काफी समय से कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर के बीच मतभेद चल रहे हैं। हालांकि खुलकर शशि थरूर या कांग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन इशारों-इशारों में थरूर कई बार कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साध चुके हैं।
- बीते दिनों अपने एक बयान में थरूर ने कांग्रेस पार्टी को चेताते हुए कहा था कि अगर पार्टी ने अपने जनाधार को नहीं बढ़ाया तो लगातार तीसरी बार कांग्रेस को विपक्ष में बैठना पड़ेगा।
- उन्होंने ये भी कहा कि कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगता है कि केरल कांग्रेस में नेतृत्वकर्ता की कमी है। थरूर ने कहा कि अगर पार्टी को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो उनके पास अन्य विकल्प भी हैं, जिनमें किताबें लिखना भी शामिल है।
- थरूर, कांग्रेस पार्टी में अपनी भूमिका से खुश नहीं हैं और वे कई बार इसे लेकर सवाल उठा चुके हैं। थरूर कई बार एनडीए सरकार की नीतियों की तारीफ भी कर चुके हैं। वहीं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी थरूर एनडीए सरकार की सराहना कर चुके हैं। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि थरूर एनडीए का साथ भी जा सकते हैं।