{"_id":"68ed9d6defd5270632043ec4","slug":"shocking-survey-9-85-lakh-young-indians-died-in-2023-rising-deaths-linked-to-suicide-and-drug-overdose-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर्वे में दावा: 2023 में भारत में 98.5 लाख युवाओं ने गंवाई जान, आत्महत्या-ड्रग्स ओवरडोज से हो रही मौतें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सर्वे में दावा: 2023 में भारत में 98.5 लाख युवाओं ने गंवाई जान, आत्महत्या-ड्रग्स ओवरडोज से हो रही मौतें
एजेंसी
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 14 Oct 2025 06:25 AM IST
विज्ञापन

Suicide (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
दुनिया भर में कुल मृत्यु दर में 67 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन युवा वयस्कों की मौतों में कोई कमी नहीं आ रही है। इसकी वजह आत्महत्या, ड्रग्स का ओवरडोज और अत्यधिक शराब का सेवन बताया गया है। यह खुलासा द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक वैश्विक अध्ययन में हुआ है। अध्ययन के ये नतीजे ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (जीबीडी) 2023 का हिस्सा हैं। इसमें दुनियाभर के लगभग 3.10 लाख से अधिक स्रोतों और 14,000 से अधिक शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है।

चीन में 2023 में सबसे अधिक 1.07 करोड़ युवाओं की मौतें हुईं। उसके बाद भारत 98.5 लाख और अमेरिका 30 लाख से अधिक मौतों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। हालांकि, युवाओं की मौतों को जनसंख्या के आधार पर देखने पर मृत्यु दर के मामले में भारत 73वें स्थान पर रहा, जबकि चीन 166वें और अमेरिका 160वें स्थान पर रहे। यानी कुल मौतें ज्यादा होने के बावजूद भारत की प्रति व्यक्ति मृत्यु दर चीन और अमेरिका से कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोविड-19 की देश पर पड़ी भयावह मार
अध्ययन में यह भी सामने आया कि कोविड-19 से सबसे अधिक 30 लाख मौतें भारत में हुईं, जबकि अमेरिका में 12.1 लाख और रूस में 10 लाख से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। इस हिसाब से भारत कोविड-19 से जुड़ी मौतों वाले पांच देशों की सूची में सबसे ऊपर है।