Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Bahubali Anant Singh filed his nomination on JDU ticket, a convoy of 1000 vehicles came o
{"_id":"68ee2b72233d0f407d07102b","slug":"bihar-election-2025-bahubali-anant-singh-filed-his-nomination-on-jdu-ticket-a-convoy-of-1000-vehicles-came-o-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: JDU के टिकट पर बाहुबली अनंत सिंह ने भरा नामांकन, निकला 1000 गाड़ियों का काफिला!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: JDU के टिकट पर बाहुबली अनंत सिंह ने भरा नामांकन, निकला 1000 गाड़ियों का काफिला!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 14 Oct 2025 04:22 PM IST
Link Copied
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। इन सबके बीच अब नेताओं की ओर से नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार में सबसे पहले नामांकन दाखिल करने का काम मोकामा सीट से बाहुबली अनंत सिंह ने किया है। अनंत सिंह ने आज अपने भारी समर्थकों और तकरीबन एक हजार गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। अनंत सिंह खुली जीप में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अनंत सिंह के समर्थकों की तादाद को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी । इतना ही नहीं अनंत सिंह ने अपने समर्थकों के लिए खाने- पीने का पूरा इंतजाम कर रखा है। साथ ही उन्होंने अपील भी की थी। भारी से भारी संख्या में लोग उनके नामांकन दाखिल में शामिल हों। इसीलिए उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकिन अनंत सिंह ने अपने समर्थकों के लिए सारी व्यवस्था कर रखी है।
इतना ही नहीं नामांकन दाखिल करने से पहले अनंत सिंह ने अपने घर में पूजा अर्चना की इसके बाद अपने घर से भारी समर्थकों के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए। छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह से मिलने और उनको माला पहनाने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ लग गई। वहीं मोकामा के स्थानीय लोग भी अनंत सिंह का नामांकन जुलूस देखने के लिए अपने घर की छतों पर खड़े नजर आए। हालांकि आपको बता दें कि बाहुबली नेता अनंत सिंह के ऊपर कई गंभीर मामले के केस चल चुके है। इसके बावजूद मोकामा में उनके चुनावी जीत की गारंटी मानी जाती है। वहीं राजनीति जानकारों का मानना है कि इस बार अनंत सिंह के चुनावी रण में उतरने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या इस बार भी मोकामा की जनता अनंत सिंह पर भरोसा करके उनको चुनाव में जीत दिलाती है या नहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।