Hindi News
›
Video
›
India News
›
EPFO Big Update: Employees get a big Diwali gift, now up to 100% withdrawal will be allowed from PF account!
{"_id":"68ed3187d57b94c7a9029a78","slug":"epfo-big-update-employees-get-a-big-diwali-gift-now-up-to-100-withdrawal-will-be-allowed-from-pf-account-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"EPFO Big Update: कर्मचारियों को मिला बड़ा दिवाली गिफ्ट,अब PF खाते से होगी 100% तक निकासी !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
EPFO Big Update: कर्मचारियों को मिला बड़ा दिवाली गिफ्ट,अब PF खाते से होगी 100% तक निकासी !
वीडियो डेस्क,अमर उजाला Published by: साहिल सुयाल Updated Mon, 13 Oct 2025 10:37 PM IST
सोमवार की सुबह हमेशा की तरह थी दफ्तर जाने की जल्दी, ट्रैफिक की चिंता और रोज़ की थकान का सिलसिला। लेकिन इस बार एक खबर ने लाखों कर्मचारियों की थकान कुछ पल के लिए मिटा दी। “EPFO का बड़ा फैसला अब अपने पैसों पर होगा आपका पूरा हक़!”यह खबर उन सात करोड़ से ज़्यादा वेतनभोगी भारतीयों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर आई है, जो हर महीने अपनी तनख्वाह से कुछ हिस्सा भविष्य के लिए बचाते हैं, लेकिन ज़रूरत के वक्त उसी पैसे तक पहुंच पाना अब तक आसान नहीं था।
अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कई अहम फैसले किए हैं, जो कर्मचारियों की आर्थिक आज़ादी की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सबसे बड़ा बदलाव अब सदस्य अपने PF खाते से 100% तक निकासी कर सकेंगे। पुराने 13 जटिल नियमों को खत्म कर प्रक्रिया को तीन सरल श्रेणियों में बांट दिया गया है।इतना ही नहीं, EPFO ने ‘विश्वास योजना’ और ‘EPFO 3.0 डिजिटल पहल’ जैसी नई घोषणाओं के ज़रिए पारदर्शिता और भरोसे का नया दौर शुरू करने का दावा किया है।ऐसे में आइये समझतें है कि क्या है ये खबर,और कैसे कर्मचारियों को राहत मिलने वाली है ?
दिल्ली में हुई बैठक में श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इन फैसलों का मकसद है कर्मचारियों को राहत देना, प्रक्रियाओं को सरल बनाना, और EPFO सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल युग में ले जाना।लंबे समय से कर्मचारी और नियोक्ता दोनों यह शिकायत करते रहे थे कि ईपीएफ की निकासी के नियम बहुत जटिल हैं ,हर स्थिति के लिए अलग प्रावधान, अलग फॉर्म, और अलग प्रक्रिया।लेकिन अब यह परेशानी खत्म होने जा रही है।EPFO ने 13 अलग-अलग जटिल प्रावधानों को मिलाकर एक ही नियम में बदलने का फैसला किया है। यानी
अब सदस्य एक ही प्रक्रिया से आंशिक निकासी कर सकेंगे। नई व्यवस्था में निकासी के कारणों को तीन बड़ी श्रेणियों में बांटा गया है:
1.जरूरी जरूरतें जैसे बीमारी, शिक्षा और विवाह।
2.आवासीय जरूरतें यानी घर खरीदना, निर्माण या मरम्मत।
3.विशेष परिस्थितियां मतलब जिनके लिए अब अलग से कारण बताने की आवश्यकता नहीं होगी।
इससे कई दावे जो पहले “कारण अस्पष्ट” बताकर अस्वीकार कर दिए जाते थे, अब आसानी से मंजूर हो सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।