Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Elections 2025: IRCTC Scam Case: Congress will not declare Tejashwi Yadav as its Chief Ministerial candi
{"_id":"68ed255d9e8f99926407d9a9","slug":"bihar-elections-2025-irctc-scam-case-congress-will-not-declare-tejashwi-yadav-as-its-chief-ministerial-candi-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Elections 2025: अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी कांग्रेस?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Elections 2025: अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी कांग्रेस?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Mon, 13 Oct 2025 09:44 PM IST
Bihar Elections 2025: क्या बिहार चुनाव में अब भी तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद का चेहरा? दरअसल, यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले IRCT घोटाले में लालू यादव का पूरा कुनबा घिर चुका है। लालू प्रसाद यादव के अलावा राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी इस लपेटे में आ गए हैं।
बता दें कि, महागठबंधन का पूरा चुनाव प्रचार तेजस्वी यादव के चेहरे के इर्द गिर्द ही सिमटा रहा है। ऐसे में उनके घोटाले में आरोपी बनने से पूरे महागठबंधन के समीकरणों पर असर पड़ सकता है। ऐसे में अब यह प्रश्न भी पैदा हो गया है कि क्या कांग्रेस एक आरोपी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर चुनाव में उतरना चाहेगी? कांग्रेस अब तक सीटों के मोल भाव के कारण तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने से बच रही थी। इसके बहाने वह गठबंधन में ज्यादा सीटें हासिल करने की रणनीति अपनाते हुए आगे चल रही थी। लेकिन अब IRCT घोटाले में तेजस्वी यादव के आरोपी बनने के बाद अब कांग्रेस के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने पर कहा RJD नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "ये कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे। हम तो पहले से ही कह रहे थे कि अब चुनाव हैं तो ये सब होगा ही, लेकिन हम लड़ेंगे, तूफ़ानों से लड़ने का अपना अलग ही मज़ा है। हमने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना है, हम अच्छे मुसाफ़िर भी बनेंगे और अपनी मंज़िल तक भी पहुंचेंगे। बिहार की जनता समझदार है और जानती है क्या हो रहा है। बिहार की जनता, देश की जनता जानती है कि सच्चाई क्या है। जब तक भाजपा है और मैं ज़िंदा हूं, हम भाजपा से लड़ते रहेंगे।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।