{"_id":"57cca9ee4f1c1ba830317aed","slug":"sindhu-sakshi-and-deepa-will-be-new-faces-of-clean-india-campaign","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा बनेंगी सिंधू, साक्षी और दीपा!","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा बनेंगी सिंधू, साक्षी और दीपा!
ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 05 Sep 2016 04:48 AM IST
विज्ञापन

- फोटो : getty
विज्ञापन
रियो ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू, साक्षी मलिक और जिम्नास्ट दीपा करमाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का नया चेहरा हो सकती हैं। पेयजल एवं स्वच्छता (एमडीडब्ल्यूएस) के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने रविवार को बताया , ‘हम सिंधू, साक्षी और दीपा को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

Trending Videos
उनकी सफलता में स्वच्छता और सफाई की भूमिका की कहानी इस मिशन को और सार्थक बनाएगी।’ उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकती हैं, खास कर ग्रामीण क्षेत्रों की। अय्यर ने कहा, ‘इन ओलंपियनों को इस अभियान का हिस्सा बनाने के लिए हम खेल मंत्रालय से सिफारिश करेंगे।’
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों के 27 विशिष्ट लोगों को इस अभियान को प्रमोट करने के लिए चुना था। जिसमें बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, योग गुरू रामदेव, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और व्यवसायी अनिल अंबानी समेत अन्य लोग शामिल हैं। वैश्विक स्वच्छता को हासिल करने और सफाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पीएम ने दो अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन को लांच किया था। बता दें इस मिशन का संचालन एमडीडब्ल्यूएस के सचिव कर रहे हैं।