सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Strong bipartisan support from US Congress instrumental in further elevating India-US ties: PM Modi

US Congress Delegation: PM मोदी और जयशंकर से मिला अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 16 Aug 2023 09:40 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि सभा के आठ सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में माइकल वाल्ट्ज, एस केस, कैट कैममैक, डेबोरा रॉस, जैस्मीन क्रॉकेट, रिच मैककॉर्मिक और थानेदार शामिल थे।

Strong bipartisan support from US Congress instrumental in further elevating India-US ties: PM Modi
US Congress Delegation - फोटो : Twitter/NarendraModi

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि सभा के आठ सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधि माइकल वाल्ट्ज, एस केस, कैट कैममैक, डेबोरा रॉस, जैस्मीन क्रॉकेट, रिच मैककॉर्मिक और थानेदार शामिल थे।  
विज्ञापन
loader
Trending Videos

 
प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अमेरिकी कांग्रेस के निरंतर और द्विदलीय समर्थन के प्रति सराहना व्यक्त की। उन्होंने जून के माह में राष्ट्रपति बाइडन के निमंत्रण पर अपनी अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा को याद किया। अपनी राजकीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का अवसर मिला था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'प्रतिनिधि सभा में इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष, प्रतिनिधि रो खन्ना और प्रतिनिधि माइकल वाल्ट्ज सहित अमेरिका से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए खुशी हुई।' उन्होंने कहा, 'अमेरिकी कांग्रेस का मजबूत द्विदलीय समर्थन भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।'

प्रधानमंत्री और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत-अमेरिका व्यापक रणनीतिक साझेदारी, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और दोनों देशों के लोगों के मजबूत आपसी संबंधों पर आधारित है। 



प्रतिनिधिमंडल ने आज विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा की। अमेरिकी सांसदों ने मंगलवार को लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया। 

जयशंकर ने ट्वीट किया, अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज अच्छी बातचीत हुई। खुशी है कि वे हमारे स्वतंत्रता दिवस में शामिल हो सके। हमन स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने कहा, भारत में हो रहे बदलावों, खासतौर पर बेहतर शासन के परिणामों पर चर्चा हुई। 

उन्होंने कहा, हमने अमृतकाल के लिए अपनी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को साझा किया। हमारी बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी, वैश्विक दृष्टिकोण और बहुपक्षीय क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को लेकर साझा दृष्टिकोण पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed