सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Studio at centre of Kunal Kamra controversy razed by Mumbai's civic body over 'violations' News In Hindi

Kamra-Shinde Row: स्टूडियो जांच के बाद धराशायी करने की खबर पर BMC की सफाई; प्रेस की आजादी पर कॉमेडियन का सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 24 Mar 2025 08:39 PM IST
विज्ञापन
सार

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी से महाराष्ट्र में सियासी उबाल दिख रहा है। कामरा के बयान के बाद शिवसैनिकों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई। आज बीएमसी ने एक्शन लिया और निर्माण नियमों के कथित उल्लंघन मामले में स्टूडियो की जांच की गई। पहले स्टूडियो ध्वस्त करने की खबर आई, जिस पर बीएमसी ने सफाई भी दी। देर रात कुणाल कामरा ने भी बयान जारी कर कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने भारत में प्रेस की आजादी पर भी टिप्पणी की।

Studio at centre of Kunal Kamra controversy razed by Mumbai's civic body over 'violations' News In Hindi
बीएमसी - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को बहुत भारी पड़ा। मुंबई के खार स्थित हैबिटेट स्टूडियो भी आलोचकों और शिंदे समर्थकों के निशाने पर है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने निर्माण नियमों के कथित उल्लंघन का आरोप लगने पर यूनीकॉन्टिनेंटल होटल के बेसमेंट में स्थित हैबिटेट स्टूडियो की जांच की। कामरा का विवादित वीडियो इसी स्टूडियो में शूट किया गया था। कामरा की टिप्पणी से भड़के शिवसैनिकों ने एक दिन पहले यहां तोड़फोड़ भी की थी। 

Trending Videos


पहले स्टूडियो को ध्वस्त करने की खबर आई, बाद में बीएमसी ने दी सफाई
कार्रवाई के संबंध में एक बीएमसी अधिकारी ने बताया, बेसमेंट की संरचना की सिर्फ जांच की गई उसे ध्वस्त नहीं किया गया है। हमने उस बेसमेंट का माप लिया है जहां स्टूडियो बनाया गया है। हमने होटल के खुले स्थान में बने एक अस्थायी संरचना को ध्वस्त किया है। पहले एक बीएमसी अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने बेसमेंट की संरचना को ध्वस्त कर दिया है, जहां स्टूडियो बनाया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पहले शिंदे समर्थकों ने की तोड़फोड़, बाद में बीएमसी का एक्शन 
बीएमसी की यह कार्रवाई शिवसैनिकों द्वारा रविवार देर रात स्टूडियो और होटल में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद की गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि होटल के बेसमेंट में बनाए गए अस्थायी शेड और अन्य संरचनाओं को हटाया गया, क्योंकि इनका निर्माण बिना नगर निगम की अनुमति के किया गया था। अधिकारी ने यह भी बताया कि अब बीएमसी होटल की जांच करेगी कि सब कुछ अनुमत योजना के अनुसार है या नहीं।


कॉमेडियन ने माफी मांगने से इनकार किया
विवाद बढ़ने पर कुणाल कामरा ने रात करीब 11 बजे बयान जारी किया। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा है कि वे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगेगे। कामरा ने कहा कि उन्हें भीड़ से किसी तरह का डर नहीं लगता। कामरा ने अपने एक्स हैंडल पर चार पन्ने का पत्र भी जारी किया है। उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में भारत की स्थिति को भी रेखांकित किया। कामरा ने कहा कि भारत 159वें स्थान पर है।


ये भी पढ़ें:- Maharashtra: 'ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं, कुणाल कामरा माफी मांगें', शिंदे पर टिप्पणी मामले में फडणवीस की दो टूक

स्टूडियो ने जारी किया बयान
हालांकि बढ़ते विवाद को देखते हुए इससे पहले, हैबिटेट स्टूडियो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह घोषणा की कि वे हाल ही में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में की गई तोड़फोड़ के बाद अब अपना काम बंद कर रहे हैं। स्टूडियो ने कहा कि हम अपने स्टूडियो में तोड़फोड़ से स्तब्ध और चिंतित हैं। स्टूडियो ने कहा कि वे हमेशा अपने कलाकारों के विचारों और रचनात्मक विकल्पों को पूरी तरह से समर्थन देते हैं, लेकिन इस हालिया घटनाक्रम ने उन्हें अपने नजरिए पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया है। स्टूडियो ने यह भी कहा कि जब तक वे खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने का तरीका नहीं ढूंढ़ लेते, तब तक वे अपने स्टूडियो को बंद रखेंगे।

ये भी पढ़ें:- Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के बयान पर बवाल जारी, उद्धव के बाद अब आदित्य ठाकरे ने भी किया कॉमेडियन का बचाव

एक नजर पूरे मामले पर
दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे पर उनका नाम लिए बिना विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भड़के शिवसैनिकों ने जहां शो का आयोजन किया गया था, वहां धावा बोल दिया था। दरअसल, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इस होटल में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार बोला था। इसके बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। विवादित टिप्पणी मामले में कामरा पर भी मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed