सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Supreme Court takes a strict stance on acid attack cases demands information from states and union territories

एसिड अटैक के मामलों में 'सुप्रीम' आदेश: 'कितने मामले अभी लंबित और कितनों पर FIR?' राज्यों से मांगा पूरा ब्योरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 27 Jan 2026 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में एसिड अटैक मामलों को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सालवार विस्तृत जानकारी मांगी है। कोर्ट ने चार्जशीट, निपटाए और लंबित मामलों, अपीलों के साथ पीड़ितों की शिक्षा, वैवाहिक स्थिति, इलाज, मुआवजा और पुनर्वास का पूरा ब्योरा तलब किया है।

Supreme Court takes a strict stance on acid attack cases demands information from states and union territories
सुप्रीम कोर्ट - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

देश में बढ़ते एसिड अटैक के मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को शीर्ष अदालत ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एसिड अटैक से जुड़े मामलों की विस्तृत जानकारी देने को कहा है। कोर्ट ने साफ कहा है कि उसे साल-दर-साल दर्ज मामलों, उनकी अदालतों में स्थिति और पीड़ितों के पुनर्वास से जुड़ा पूरा ब्योरा चाहिए। मामले में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत, न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने निर्देश दिया कि राज्य सरकारें यह बताएं कि कितने मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन


कोर्ट ने आगे इस बात की भी जानकारी मांगी कि इन मामलों में ट्रायल कोर्ट में कितने मामलों का निपटारा हो चुका है और कितने मामले अभी लंबित हैं। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि एसिड अटैक के मामलों में हाईकोर्ट समेत अपीलीय अदालतों में कितनी अपीलें दायर की गई हैं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह जानकारी चार सप्ताह के भीतर देने का निर्देश दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:- Budget Session: 'सुझावों का स्वागत है, लेकिन हंगामे से बचें', बजट सत्र से पहले सरकार की विपक्ष को दो-टूक

सभी पीड़ित से जुड़ी जानकारी मांगी
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने हर पीड़ित से जुड़ी संक्षिप्त जानकारी भी मांगी है। इसमें पीड़ित की शैक्षणिक योग्यता, रोजगार, वैवाहिक स्थिति, इलाज का विवरण और इलाज पर अब तक हुए या होने वाले खर्च की जानकारी शामिल है। अदालत ने यह भी जानना चाहा है कि राज्यों में एसिड अटैक पीड़ितों के लिए कौन-कौन सी पुनर्वास योजनाएं लागू हैं।

ये भी पढ़ें:- India-EU FTA: यूरोपीयन परिषद के अध्यक्ष ने साझेदारी को निजी तौर पर बताया खास, बोले- गोवा की जड़ों पर गर्व

एसिड पिलाए जाने के मामले में कोर्ट की सख्ती
इसके साथ ही कोर्ट ने उन मामलों का भी पूरा विवरण मांगा है, जिनमें पीड़ितों को जबरन एसिड पिलाया गया। ऐसे मामलों को लेकर अदालत ने गंभीर चिंता जताई है। मामले में मुख्य न्यायाधीश ने केंद्र सरकार से यह भी कहा है कि वह कानून में बदलाव पर विचार करे, ताकि एसिड अटैक जैसे जघन्य अपराधों में दोषियों को कड़ी और असाधारण सजा दी जा सके।

गौरतलब है कि यह सुनवाई शाहीन मलिक द्वारा दायर जनहित याचिका पर हो रही थी। शाहीन मलिक खुद एक एसिड अटैक पीड़िता हैं। उन्होंने याचिका में मांग की है कि कानून में दिव्यांगों की परिभाषा का दायरा बढ़ाया जाए, ताकि उन पीड़ितों को भी उचित मुआवजा, इलाज और अन्य राहत मिल सके, जिनके आंतरिक अंग एसिड जबरन पिलाने से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed