{"_id":"6847cfe27947770b450e512d","slug":"supriya-sule-sidesteps-question-on-buzz-over-ncp-factions-reuniting-latest-news-update-2025-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"NCP Reuniting: क्या राकांपा के दोनों धड़े फिर साथ आएंगे? सुप्रिया सुले ने अटकलों से जुड़े सवाल पर साधी चुप्पी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
NCP Reuniting: क्या राकांपा के दोनों धड़े फिर साथ आएंगे? सुप्रिया सुले ने अटकलों से जुड़े सवाल पर साधी चुप्पी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 10 Jun 2025 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
शरद पवार की ओर से बनाई गई एनसीपी जुलाई 2023 में दोफाड़ हो गई थी। तब भतीजे अजित पवार तत्कालीन शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे। पार्टी का नाम और उसका घड़ी चिह्न अजित पवार गुट को ही दिया गया, जबकि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता वाले गुट का नाम एनसीपी (शरदचंद्र पवार) रखा गया।

सुप्रिया सुले
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट (एनसीपी-एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मंगलवार को अजित पवार वाले धड़े के साथ गठजोड़ की अटकलों पर चुप्पी साध ली है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी एनसीपी गुटों के एक साथ आने की अटकलों पर सीधा जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि वह अन्य जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं और पार्टी के मामलों पर चर्चा करने के लिए उनके पास समय नहीं है।

Trending Videos
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 26वें स्थापना दिवस पर अपने चचेरे भाई और प्रतिद्वंद्वी एनसीपी प्रमुख अजीत पवार को याद कर रही हैं? लोकसभा सांसद ने संवाददाताओं से कहा कि उनके छह भाई हैं और वह उन्हें हर दिन याद करती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर बधाई देने के लिए फोन करेंगी? सुले ने कहा, 'मैं अपने सभी भाइयों से अलग-अलग अवसरों पर बात करती हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
एकजुट होने की अटकलें
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों गुट आपसी मतभेद भुलाकर फिर से एकजुट होने पर विचार कर रहे हैं। शरद गुट के कई नेताओं की भी यही भावना होने और शरद पवार की ओर से यह कहने के बारे में पूछे जाने पर कि पार्टी से संबंधित सभी निर्णय वे ही लेंगी? सुले ने कहा, 'पिछले 15 दिनों से मुझे पार्टी नेताओं से पार्टी मामलों पर चर्चा करने या अपने परिवार से मिलने का समय नहीं मिला है।'
'सभी को अपने विचार और राय व्यक्त करने का अधिकार'
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने विचार और राय व्यक्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, 'एनसीपी शरद पवार की ओर से बनया गया एक संगठन है। यह 26 वर्षों से कार्यरत है। सभी ने, चाहे वे हमारे साथ हों या नहीं, पार्टी के विकास में योगदान दिया है। यह टीम वर्क था। मुझे आरआर पाटिल याद आ रहे हैं, जो अब नहीं रहे।'
दोपहर में नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी सुले
सुले ने हाल ही में एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के रुख को बताने के लिए कुछ विदेशी देशों की यात्रा की। उन्होंने यह भी कहा कि वह दोपहर में नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मिलेंगे।