{"_id":"68ff3eeea4491bcfd707ac39","slug":"tamil-nadu-cm-stalin-said-once-congress-dmk-different-paths-now-same-team-nation-welfare-praise-rahul-gandhi-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"तमिलनाडु: 'कभी डीएमके-कांग्रेस की राह अलग थी, अब हम एक टीम; राहुल मुझे बड़ा भाई मानते हैं', CM स्टालिन का बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तमिलनाडु: 'कभी डीएमके-कांग्रेस की राह अलग थी, अब हम एक टीम; राहुल मुझे बड़ा भाई मानते हैं', CM स्टालिन का बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 27 Oct 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार
स्टालिन ने कहा कि 'मैंने दूसरे राजनीतिक नेताओं को भाई कहकर संबोधित नहीं किया है। लेकिन जब भी मैं राहुल गांधी से बात करता हूं तो ऐसा करता हूं। इसकी वजह ये है कि वह मुझे भाई, बड़े भाई जैसा मानते हैं।'
सीएम एमके स्टालिन।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
तमिनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी डीएमके और कांग्रेस भले ही अलग-अलग रास्तों पर आगे बढ़ीं थी, लेकिन अब देशहित में दोनों पार्टियां एक ही टीम में हैं। स्टालिन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी जमकर सराहा और कहा कि राहुल गांधी उन्हें बड़ा भाई मानते हैं और राहुल गांधी द्वारा उनके लिए दिखाए गए प्यार को वे शब्दों में नहीं बयां कर सकते।
'देशहित में डीएमके कांग्रेस एक टीम में'
सोमवार को स्टालिन तमिलनाडु के विरुधुनगर में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यह बताना जरूरी है कि हालांकि डीएमके और कांग्रेस एक समय अलग-अलग रास्तों पर चले थे, लेकिन आज देश की भलाई के लिए, तमिलनाडु के विकास और भारत की एकता के लिए, हम एक ही तरफ हैं। हम एक जैसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।' उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी द्वारा उनके प्रति दिखाए गए प्यार को शब्दों में बयान नहीं कर सकते।
राहुल गांधी को जमकर सराहा
स्टालिन ने कहा कि 'मैंने दूसरे राजनीतिक नेताओं को भाई कहकर संबोधित नहीं किया है। लेकिन जब भी मैं राहुल गांधी से बात करता हूं तो ऐसा करता हूं। इसकी वजह ये है कि वह मुझे भाई, बड़े भाई जैसा मानते हैं। जब भी वह मुझसे बात करते हैं, चाहे फोन पर हो या आमने-सामने, वह मुझे 'मेरे प्यारे भाई' कहकर बुलाते हैं। मैं उन सभी बातों को भूल नहीं सकता।'
ये भी पढ़ें- Karur stampede: राजनीतिक जनसभाओं के लिए 10 दिनों में एसओपी बनाए सरकार, करूर हादसे पर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश
डीएमके प्रमुख ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक दोस्ती नहीं है बल्कि एक वैचारिक रिश्ता है जो पूरे देश में गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि 'हम सभी से ऐसी ही भावना की उम्मीद करते हैं। यह दोस्ती (दोनों पार्टियों के बीच) देश की भलाई को महत्व देते हुए जारी रहे।' स्टालिन ने कहा, 'इन दोनों राजनीतिक आंदोलनों के बीच समझ और वैचारिक रिश्ता इस देश के भविष्य को सुरक्षित करेगा। उन्होंने नवविवाहित जोड़े से बच्चों के 'सुंदर तमिल नाम' रखने का आग्रह किया।
'देशहित में डीएमके कांग्रेस एक टीम में'
सोमवार को स्टालिन तमिलनाडु के विरुधुनगर में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यह बताना जरूरी है कि हालांकि डीएमके और कांग्रेस एक समय अलग-अलग रास्तों पर चले थे, लेकिन आज देश की भलाई के लिए, तमिलनाडु के विकास और भारत की एकता के लिए, हम एक ही तरफ हैं। हम एक जैसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।' उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी द्वारा उनके प्रति दिखाए गए प्यार को शब्दों में बयान नहीं कर सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल गांधी को जमकर सराहा
स्टालिन ने कहा कि 'मैंने दूसरे राजनीतिक नेताओं को भाई कहकर संबोधित नहीं किया है। लेकिन जब भी मैं राहुल गांधी से बात करता हूं तो ऐसा करता हूं। इसकी वजह ये है कि वह मुझे भाई, बड़े भाई जैसा मानते हैं। जब भी वह मुझसे बात करते हैं, चाहे फोन पर हो या आमने-सामने, वह मुझे 'मेरे प्यारे भाई' कहकर बुलाते हैं। मैं उन सभी बातों को भूल नहीं सकता।'
ये भी पढ़ें- Karur stampede: राजनीतिक जनसभाओं के लिए 10 दिनों में एसओपी बनाए सरकार, करूर हादसे पर हाईकोर्ट का सख्त निर्देश
डीएमके प्रमुख ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक दोस्ती नहीं है बल्कि एक वैचारिक रिश्ता है जो पूरे देश में गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि 'हम सभी से ऐसी ही भावना की उम्मीद करते हैं। यह दोस्ती (दोनों पार्टियों के बीच) देश की भलाई को महत्व देते हुए जारी रहे।' स्टालिन ने कहा, 'इन दोनों राजनीतिक आंदोलनों के बीच समझ और वैचारिक रिश्ता इस देश के भविष्य को सुरक्षित करेगा। उन्होंने नवविवाहित जोड़े से बच्चों के 'सुंदर तमिल नाम' रखने का आग्रह किया।