तमिलनाडु में इंसानियत शर्मसार: कोयंबटूर में पत्नी की हत्या कर पति ने शव के साथ सेल्फी शेयर की; हॉस्टल में दहशत
कोयंबटूर में एक व्यक्ति ने महिला हॉस्टल में घुसकर अपनी अलग रह रही पत्नी की दरांती से हत्या कर दी और फिर उसके शव के साथ सेल्फी व्हाट्सऐप स्टेटस पर डाल दी। घटना से हॉस्टल में दहशत फैल गई।
विस्तार
तमिलनाडु के कोयंबटूर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आ रही है। जहां 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी अलग रह रही पत्नी की महिला हॉस्टल में घुसकर हत्या कर दी और फिर उसके शव के साथ सेल्फी लेकर व्हाट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट कर दी। यह देख हॉस्टल की अन्य लड़कियां दहशत में आ गईं। घटना के बाद विपक्ष ने इसे महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल बताया है।
मामसे में पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला कोयंबटूर की एक निजी कंपनी में काम करती थी और पति से झगड़े के बाद वह निजी महिला हॉस्टल में रह रही थी। महिला तिरुनेलवेली जिले के तरुवई की रहने वाली थी।
ये भी पढ़े:- PM Modi: 'प्रधानमंत्री सबसे बड़े ड्रामेबाज', पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार- असल मुद्दों पर चर्चा करें
मिलने के बहाने हॉस्टल पहुंचा था पति
पुलिस ने आगे बताया कि रविवार दोपहर उसका पति एस बालामुरुगन उससे मिलने के बहाने हॉस्टल पहुंचा। दोनों के बीच बहस बढ़ने पर उसने दरांती से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने पत्नी के शव के साथ खुद की तस्वीर लेकर व्हाट्सऐप स्टेटस पर डाल दिया और लिखा कि उसने मुझे धोखा दिया।
झगड़े के कारण हॉस्टल में रहती थी महिला
बता दें कि महिला अपने दो बच्चों को झगड़े के कारण अपनी मां के पास छोड़कर हॉस्टल में रह रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। रतिनापुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े:- Nagaland Foundation Day: नगालैंड स्थापना के 63 साल, राष्ट्रपति; PM मोदी, राहुल गांधी समेत पूरे देश से बधाइयां