{"_id":"69296d4d6f663f748c0ac3e5","slug":"tamil-nadu-minister-regupathy-claim-sengottaiyan-is-bjp-sleeper-cell-sent-on-an-assignment-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamil Nadu: 'सेंगोट्टईयन भाजपा के स्लीपर सेल, मिशन के तहत टीवीके में भेजे गए', तमिलनाडु के मंत्री का दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamil Nadu: 'सेंगोट्टईयन भाजपा के स्लीपर सेल, मिशन के तहत टीवीके में भेजे गए', तमिलनाडु के मंत्री का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 28 Nov 2025 03:07 PM IST
सार
तमिलनाडु सरकार के एक अन्य मंत्री पी के शेखर बाबू ने भी सेंगोट्टईयन को डीएमके में शामिल होने का न्योता दिया था। इस बारे में पूछे जाने पर रेगुपति ने कहा कि 'अगर कोई पार्टी छोड़ता है तो उसे अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता देना स्वभाविक बात है।'
विज्ञापन
टीवीके में शामिल हुए सेंगोट्टईयन
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु सरकार के मंत्री एस रेगुपति ने दावा किया है कि वरिष्ठ नेता केए सेंगोट्टईयन भाजपा के स्लीपर सेल हैं और एक मिशन के तहत उन्हें अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके में शामिल कराया गया है। रेगुपति ने ये भी कहा कि सेंगोट्टईयन बीजेपी के इशारे पर काम करेंगे। सेंगोट्टईयन जो करीब पांच दशकों तक एआईएडीएमके का हिस्सा रहे और तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार में मंत्री भी रहे, हाल ही में वे टीवीके पार्टी में शामिल हो गए। एआईएडीएमके के नेता ई पलानीस्वामी ने उन्हें बीते दिनों पार्टी से निकाल दिया था।
'भाजपा के इशारों पर कर रहे काम'
सेंगोट्टईयन के टीवीके में शामिल होने पर निशाना साधते हुए तमिलनाडु सरकार के मंत्री एस रेगुपति ने कहा कि मुझे लगता है कि सेंगोट्टईयन भाजपा के स्लीपर सेल हैं और जल्द ही ये बात साबित भी हो जाएगी। रेगुपति ने कहा कि 'सेंगोट्टईयन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारों पर काम कर रहे हैं और उन्हें दूर से बैठकर संचालित किया जा रहा है। भाजपा ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसे ही पूरा करने के लिए सेंगोट्टईयन टीवीके में शामिल हुए हैं। सेंगोट्टईयन को टीवीके को भाजपा गठबंधन में शामिल करने का काम सौंपा गया है।'
तमिलनाडु सरकार के एक अन्य मंत्री पी के शेखर बाबू ने भी सेंगोट्टईयन को डीएमके में शामिल होने का न्योता दिया था। इस बारे में पूछे जाने पर रेगुपति ने कहा कि 'अगर कोई पार्टी छोड़ता है तो उसे अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता देना स्वभाविक बात है। शेखर बाबू ने भी इसी के चलते सेंगोट्टईयन को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया होगा, लेकिन वे नहीं आए क्योंकि वे भाजपा की स्लीपर सेल हैं।'
ये भी पढ़ें- Karnataka: 'कर्नाटक कांग्रेस में दो फाड़ हो जाए तो कोई चौंकेगा नहीं', सीएम पद को लेकर खींचतान पर भाजपा का तंज
अभिनेता और राजनेता विजय द्वारा शुरू की गई टीवीके पार्टी में सेंगोट्टईयन को मुख्य आयोजक नियुक्त किया गया है। एआईएडीएमके में पांच दशक बिताने वाले सेंगोट्टईयन को इस अक्तूबर में एआईएडीएमके से निष्कासित कर दिया गया था। वे 2021 में गोबिचेट्टीपलायम विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। 1970 के दशक में राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले सेंगोट्टईयन पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के मंत्रिमंडल में कई बार मंत्री भी रहे।
अन्य वीडियो
Trending Videos
'भाजपा के इशारों पर कर रहे काम'
सेंगोट्टईयन के टीवीके में शामिल होने पर निशाना साधते हुए तमिलनाडु सरकार के मंत्री एस रेगुपति ने कहा कि मुझे लगता है कि सेंगोट्टईयन भाजपा के स्लीपर सेल हैं और जल्द ही ये बात साबित भी हो जाएगी। रेगुपति ने कहा कि 'सेंगोट्टईयन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारों पर काम कर रहे हैं और उन्हें दूर से बैठकर संचालित किया जा रहा है। भाजपा ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसे ही पूरा करने के लिए सेंगोट्टईयन टीवीके में शामिल हुए हैं। सेंगोट्टईयन को टीवीके को भाजपा गठबंधन में शामिल करने का काम सौंपा गया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
तमिलनाडु सरकार के एक अन्य मंत्री पी के शेखर बाबू ने भी सेंगोट्टईयन को डीएमके में शामिल होने का न्योता दिया था। इस बारे में पूछे जाने पर रेगुपति ने कहा कि 'अगर कोई पार्टी छोड़ता है तो उसे अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता देना स्वभाविक बात है। शेखर बाबू ने भी इसी के चलते सेंगोट्टईयन को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया होगा, लेकिन वे नहीं आए क्योंकि वे भाजपा की स्लीपर सेल हैं।'
ये भी पढ़ें- Karnataka: 'कर्नाटक कांग्रेस में दो फाड़ हो जाए तो कोई चौंकेगा नहीं', सीएम पद को लेकर खींचतान पर भाजपा का तंज
अभिनेता और राजनेता विजय द्वारा शुरू की गई टीवीके पार्टी में सेंगोट्टईयन को मुख्य आयोजक नियुक्त किया गया है। एआईएडीएमके में पांच दशक बिताने वाले सेंगोट्टईयन को इस अक्तूबर में एआईएडीएमके से निष्कासित कर दिया गया था। वे 2021 में गोबिचेट्टीपलायम विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। 1970 के दशक में राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले सेंगोट्टईयन पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के मंत्रिमंडल में कई बार मंत्री भी रहे।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन