{"_id":"68a7182c909a32c0c808aed9","slug":"tamil-nadu-tvk-chief-vijay-roared-madurai-dmk-a-political-rival-also-targeted-bjp-pm-narendra-modi-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamil Nadu: मदुरई में गरजे टीवीके प्रमुख विजय, डीएमके को बताया राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी; भाजपा पर भी साधा निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamil Nadu: मदुरई में गरजे टीवीके प्रमुख विजय, डीएमके को बताया राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी; भाजपा पर भी साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Thu, 21 Aug 2025 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार
तमिल अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय ने मदुरई में पार्टी सम्मेलन के दौरान भाजपा और डीएमके पर सीधा हमला बोला। उन्होंने भाजपा को वैचारिक दुश्मन और डीएमके को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बताया। विजय ने नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की और कच्चातिवु द्वीप को वापस दिलाने की अपील की।

अभिनेता और टीवीके नेता विजय
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु के मदुरई में आयोजित पार्टी सम्मेलन में अभिनेता और तमिलगा वेट्री कड़गम (टीवीके) प्रमुख विजय ने अपने आक्रामक राजनीतिक तेवर दिखाए। विजय ने कहा कि उनकी पार्टी कोई भूमिगत सौदे करने वाली, गठबंधन के लिए झूठ बोलने वाली और जनता को धोखा देने वाली पार्टी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता, महिलाएं और युवा उनके साथ खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीवीके जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए बनाई गई पार्टी है, न कि राजनीतिक लाभ के लिए।
अभिनेता के प्रशंसक एक झलक को बेताब दिखे
विजय ने अपने भाषण में श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों पर हमलों का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि अब तक 800 मछुआरों पर हमले किए जा चुके हैं। विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल करते हुए कहा कि कच्चातिवु द्वीप को वापस लिया जाए ताकि हमारे मछुआरे सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा कि यह केवल मछुआरों का ही नहीं बल्कि तमिलनाडु के सम्मान का सवाल है। जब टीवीके प्रमुख अपने प्रशंसकों और समर्थकों के बीच पहुंचे तो उत्साहित लोग उनके पास आने को बेताब दिखे।
नीट परीक्षा और भाजपा-डीएमके पर हमला
विजय ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नीट को रद्द कीजिए। क्या आप कर सकते हैं नरेंद्र मोदी? उन्होंने भाजपा को अपनी वैचारिक दुश्मन बताया, जबकि डीएमके को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कहा। विजय ने यह भी साफ किया कि टीवीके को किसी तात्कालिक राजनीतिक फायदे के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि जनता के दीर्घकालिक हितों के लिए यह संघर्ष कर रही है।
ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली युवा कांग्रेस नेताओं से घबराते हैं राहुल गांधी..., चाय पर चर्चा के दौरान बोले पीएम मोदी
जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा
टीवीके प्रमुख ने अपने भाषण में सामाजिक सरोकारों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा होगी। साथ ही किसानों, युवाओं, ट्रांसजेंडर समुदाय, असहाय बुजुर्गों और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को विशेष सहयोग देने वाली सरकार बनाने का वादा किया। विजय ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की समस्याओं को जमीन पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें- 'पूरी तरह स्वतंत्र होना असंभव, एक-दूसरे पर निर्भर रहना ही होगा', कोर्ट ने की शादी पर टिप्पणी
सिंह वाली उपमा से विजय का आत्मविश्वास झलका
विजय ने अपने भाषण का समापन एक दिलचस्प उपमा से किया। उन्होंने कहा कि एक शेर जानता है कि भीड़ में कैसे रहना है और अकेले में कैसे रहना है। शेर कभी मनोरंजन के लिए बाहर नहीं आता, वह केवल शिकार के लिए निकलता है। और शिकार भी हमेशा जीवित शिकार होता है। इस उपमा के जरिए विजय ने संदेश दिया कि टीवीके भी सिर्फ राजनीति के लिए राजनीति नहीं करेगी, बल्कि जनता के लिए निर्णायक कदम उठाएगी।

अभिनेता के प्रशंसक एक झलक को बेताब दिखे
विजय ने अपने भाषण में श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों पर हमलों का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि अब तक 800 मछुआरों पर हमले किए जा चुके हैं। विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल करते हुए कहा कि कच्चातिवु द्वीप को वापस लिया जाए ताकि हमारे मछुआरे सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा कि यह केवल मछुआरों का ही नहीं बल्कि तमिलनाडु के सम्मान का सवाल है। जब टीवीके प्रमुख अपने प्रशंसकों और समर्थकों के बीच पहुंचे तो उत्साहित लोग उनके पास आने को बेताब दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Madurai, Tamil Nadu | TVK chief and actor Vijay walked the ramp, greeting the attendees, as he arrived at the venue where he addressed a conference for TVK party workers. (21.08) pic.twitter.com/z1UnEYa4he
— ANI (@ANI) August 21, 2025
नीट परीक्षा और भाजपा-डीएमके पर हमला
विजय ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नीट को रद्द कीजिए। क्या आप कर सकते हैं नरेंद्र मोदी? उन्होंने भाजपा को अपनी वैचारिक दुश्मन बताया, जबकि डीएमके को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कहा। विजय ने यह भी साफ किया कि टीवीके को किसी तात्कालिक राजनीतिक फायदे के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि जनता के दीर्घकालिक हितों के लिए यह संघर्ष कर रही है।
ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली युवा कांग्रेस नेताओं से घबराते हैं राहुल गांधी..., चाय पर चर्चा के दौरान बोले पीएम मोदी
जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा
टीवीके प्रमुख ने अपने भाषण में सामाजिक सरोकारों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा होगी। साथ ही किसानों, युवाओं, ट्रांसजेंडर समुदाय, असहाय बुजुर्गों और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को विशेष सहयोग देने वाली सरकार बनाने का वादा किया। विजय ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की समस्याओं को जमीन पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें- 'पूरी तरह स्वतंत्र होना असंभव, एक-दूसरे पर निर्भर रहना ही होगा', कोर्ट ने की शादी पर टिप्पणी
सिंह वाली उपमा से विजय का आत्मविश्वास झलका
विजय ने अपने भाषण का समापन एक दिलचस्प उपमा से किया। उन्होंने कहा कि एक शेर जानता है कि भीड़ में कैसे रहना है और अकेले में कैसे रहना है। शेर कभी मनोरंजन के लिए बाहर नहीं आता, वह केवल शिकार के लिए निकलता है। और शिकार भी हमेशा जीवित शिकार होता है। इस उपमा के जरिए विजय ने संदेश दिया कि टीवीके भी सिर्फ राजनीति के लिए राजनीति नहीं करेगी, बल्कि जनता के लिए निर्णायक कदम उठाएगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन