सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telangana SLBC Tunnel Rescue Updates Nagarkurnool hydraulic power robot searching seven persons

SLBC Tunnel: तेलंगाना की सुरंग में 21 दिन से फंसे हैं सात श्रमिक, रोबोट इस्तेमाल से भी सफलता नहीं; जानिए अपडेट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागरकुरनूल Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 15 Mar 2025 06:05 AM IST
विज्ञापन
सार

तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद, सात श्रमिक उसके अंदर फंसे हैं। श्रमिकों को सकुशल सुरंग से वापस निकालने के लिए तलाशी और बचाव अभियान जारी है। अब श्रमिकों की तलाशी के लिए विशेष उपकरणों से लैश रोबोट की मदद ली जा रही है। 

Telangana SLBC Tunnel Rescue Updates Nagarkurnool hydraulic power robot searching seven persons
तेलंगाना सुरंग हादसा (फाइल) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना के नागरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग में सात श्रमिक 21 दिन से फंसे हैं। शुक्रवार को भी श्रमिकों की खोजबीन के लिए तलाशी अभियान जारी रहा। श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने और उनकी तलाश करने के लिए अब विशेष उपकरणों से लैस ‘हाइड्रोलिक संचालित एक रोबोट’ को तैनात किया गया। हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। 

loader
Trending Videos


एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष उपकरणों में 30 हॉर्स पावर (एचपी) क्षमता का 'लिक्विड रिंग वैक्यूम पंप' और एक 'वैक्यूम टैंक' मशीन शामिल है, जो सुरंग के अंदर तेजी से मिट्टी हटाने और अन्य कार्यों में मदद करेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नवीनतम तकनीक वाली मशीनों का इस्तेमाल करने से काम को तेजी से और कुशलता से पूरा किया जा सकेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Telangana Tunnel Collapse: SLBC सुरंग में मलबा हटाने के लिए रोबोट किए गए तैनात, राहत-बचाव अभियान में आएगी तेजी

लापता व्यक्तियों की खोज में जुटे बचावकर्मी
इससे पहले दिन में, अभियान में शामिल विभिन्न संस्थानों के कर्मी आवश्यक उपकरण लेकर सुरंग के अंदर गए। सरकारी खनन कंपनी 'सिंगरेनी कोलियरीज' के बचावकर्मी, लापता व्यक्तियों की खोज के लिए खनिकों के साथ मिलकर स्थानों पर खुदाई कर रहे हैं।

खतरनाक स्थानों पर पहुंच सकते हैं रोबोट
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रोबोट सुरंग के भीतर 'खतरनाक स्थानों' पर पहुंच सकते हैं, जहां इंसान नहीं जा सकते, और ये 15 गुना अधिक दक्षता से काम कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Telangana Tunnel Accident: सुरंग हादसे में एक शव बरामद, अस्पताल ले जाया गया; सात की तलाश अब भी जारी

सुरंग में 24 घंटे तलाशी अभियान जारी
सुरंग में 24 घंटे तलाशी अभियान चल रहा है, जिसमें सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), एचआरडीडी, सिंगरेनी कोलियरीज, रोबोटिक्स कंपनी और अन्य टीम सक्रिय रूप से शामिल हैं।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed