सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telecom: BSNL's 5G service can start in these eight cities including Delhi from this month

Telecom: बीएसएनएल की 5 जी सर्विस अब दूर नहीं, दिल्ली समेत इन आठ शहरों में इस माह से शुरु हो सकती है सेवा

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 30 Jun 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी 5 जी सेवा पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी सितंबर के अंत तक दिल्ली सहित कुछ चुनिंदा शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर सकती है।

Telecom: BSNL's 5G service can start in these eight cities including Delhi from this month
बीएसएनएल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने भी 5 जी सेवा पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। सरकारी कंपनी सितंबर के अंत तक दिल्ली सहित कुछ चुनिंदा शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर सकती है।अधिकारियों का कहना है कि, बीएसएनएल ने हाल ही में स्थापित किए गए नए 4 जी साइट्स पर 5जी तकनीक की टेस्टिंग का परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है। 
loader
Trending Videos


इनमें जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद और चेन्नई सहित अधिकांश राजधानियों में 5जी साइट शुरू हो गई हैं। इनमें से अधिकांश साइट मौजूदा 1 लाख 4जी साइटों की तैनाती के हिस्से के रूप में स्थापित नई 4जी साइट हैं। बीएसएनएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, कंपनी पहले यह देखेगी कि एक लाख टावर ठीक तरीके से काम रहे है या नहीं। ये टॉवर सेवा जरूरतों की गुणवत्ता को पूरा कर रहे है या नहीं। इन सभी के आकलन के बाद ही दूरसंचार सर्किलों में 5जी सेवा शुरू करने की योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगा
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले अक्टूबर 2024 में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बात पर जोर देते हुए कहा था कि, बीएसएनएल 1 लाख साइटों को शुरू करके जून 2025 तक देशभर में अपना 4जी नेटवर्क पेश कर देगी और एक महीने के भीतर उन्हें 5जी में तब्दील कर देगी। मई तक 93,000 से अधिक 4जी टावर स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें से 70,000 से अधिक चालू हैं। संचार राज्य मंत्री पम्मसानी चंद्रशेखर ने कहा है कि दूरसंचार कंपनी इस महीने अपने पहले एक लाख टावरों की सफल तैनाती के बाद अतिरिक्त एक लाख 4जी टावर लगाने के लिए तैयार है।

अभी निजी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया  4जी सेवाएं शुरू कर चुके हैं। लेकिन बीएसएनएल की 4जी सेवाएं शुरू करने की स्कीम में बहुत देरी हो रही है। इसकी वजह से ही बीएसएनएल के उपभोक्ता अन्य निजी टेलीकॉम कंपनी की तरफ शिफ्ट हो रहे है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़े बताते है कि,लगातार सस्ते रिचार्ज प्लान, आकर्षक ऑफर्स देने के बावजूद लोग बीएसएनएल का साथ छोड़ रहे हैं। अप्रैल में कंपनी को डेढ़ लाख ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसी ही हालत कुछ वोडाफोन-आइडिया की भी नजर आ रही है। उसे लगभग साढ़े 6 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है। इन सभी में सबसे ज्यादा फायदा जियो का हुआ है। उसके ग्राहकों की संख्या में बड़ा उछाल देखा गया है। जबकि एयरटेल के ग्राहकों में भी बढ़त देखी गई है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़े बताते है कि,अप्रैल में रिलायंस जियो ने लगभग 26.4 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर हासिल किए हैं। दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पिछले महीने 1.71 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। भारती एयरटेल को मार्च में लगभग 12.5 लाख नए सब्सक्राइबर्स मिले थे। पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही वोडाफोन आइडिया के लिए चुनौती बढ़ गई है। अप्रैल में कंपनी को लगभग 6.47 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर का नुकसान हुआ है। मार्च में इस कंपनी के लगभग 5.4 लाख सब्सक्राइबर्स घटे थे। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि,वीआई और बीएसएनएल छोड़ने वाले लोग बड़ी संख्या में जियो को चुन रहे हैं। नए ग्राहक भी जियो की सर्विस के साथ जॉइन कर रहे हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed