{"_id":"59e5ad3a4f1c1bc1678b61a2","slug":"three-laboures-dead-after-falling-from-an-under-construction-building-in-pune","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुणे: निर्माणाधीन इमारत में सैकड़ों फिट ऊंचाई से गिरे मजदूर, 3 की मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
पुणे: निर्माणाधीन इमारत में सैकड़ों फिट ऊंचाई से गिरे मजदूर, 3 की मौत
amarujala.com- written by: हर्षित गौतम
Updated Tue, 17 Oct 2017 01:09 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
महाराष्ट्र के पुणे में एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मामला पुणे के दत्तावाणी का है, जहां एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी रेजिडेंशियल फ्लैट्स का निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक एक ऐसा हादसा हुआ जिससे वहां हड़कंप मच गया।
Trending Videos
निर्माण कार्य में लगे 3 मजदूर बिल्डिंग से नीचे आ गिरे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। इस हादसे में एक मजदूर के घायल होने की भी खबर है। SEYA नाम के इस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट का निर्माण अल्ट्राटैक ग्रुप की कंपनी करा रही है। बताया जा रहा है जिस ऊंचाई से मजदूर गिरे वो काफी ज्यादा थी, जिसके चलते मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि मजदूर कैसे गिरे इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
Pune ( Maharashtra) : 3 labourers dead, 1 injured after falling from an under construction building in Dattawadi area pic.twitter.com/VTgOvih7Rz
— ANI (@ANI) October 17, 2017